Bihar Cabinet Expansion: नीतीश कैबिनेट का हिस्सा बने बीजेपी के 7 विधायक, ली मंत्री पद की शपथ, जानें नाम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2661944

Bihar Cabinet Expansion: नीतीश कैबिनेट का हिस्सा बने बीजेपी के 7 विधायक, ली मंत्री पद की शपथ, जानें नाम

Bihar Cabinet Expansion: नीतीश कुमार की कैबिनेट में कुल 7 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. ये सभी मंत्री बीजेपी कोटे से बनाए गए हैं. इनमें दरभंगा जिले से दो मंत्रियों को जगह मिली है. इसी तरह तिरहुत प्रमंडल से दो मंत्री बनाए गए हैं. 

बिहार की खबरें
बिहार की खबरें

Bihar Cabinet Expansion: 26 फरवरी, 2025 दिन बुधवार को बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ, जिसमें सात नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई, जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टीम में शामिल हुए. यह घटनाक्रम इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि राज्य में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं. नीतीश कैबिनेट में बीजेपी के ये सभी विधायक मंत्री बनकर शामिल हुए.

बिहार मंत्रिमंडल विस्तार: नए मंत्रियों की पूरी सूची

बीजेपी नेता संजय सरावगी, दरभंगा से विधायक.

बीजेपी नेता डॉ. सुनील कुमार, बिहारशरीफ से विधायक.

बीजेपी नेता जिबेश कुमार, जाले से विधायक.

बीजेपी नेता राजू कुमार सिंह, साहेबगंज से विधायक.

बीजेपी नेता मोती लाल प्रसाद, रीगा से विधायक.

बीजेपी नेता कृष्ण कुमार मंटू, अमनौर से विधायक.

बीजेपी नेता विजय कुमार मंडल, सिकटी से विधायक.

दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया

ध्यान रहें कि बिहार में नीतीश सरकार के कैबिनेट का आज विस्तार किया गया है. कैबिनेट विस्तार में बीजेपी के 7 विधायकों को मंत्री बनाया गया है. मंत्री बनने वालों में बीजेपी विधायक संजय सरावगी और जीवेश मिश्रा का नाम भी शामिल है. दोनों विधायकों ने मैथिली भाषा में शपथ ग्रहण किया है. राज्यपाल आरिफ मोहम्द खान ने सभी विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई.

यह भी पढ़ें:संजय सरावगी, जीवेश मिश्रा नीतीश कैबिनेट में शामिल, मैथिली में ली मंत्री पद की शपथ

बता दें कि इससे पहले बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने अपनी पार्टी की 'एक व्यक्ति, एक पद' की नीति के अनुरूप बुधवार सुबह नीतीश कुमार कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया.

यह भी पढ़ें:Nitish Cabinet Expansion Live: संजय सरावगी, जीवेश मिश्रा ने मैथिली में ली शपथ

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;