Bihar Politics: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार को 'छोटा मोटा राज्य' बताकर सियासी बवाल छेड़ दिया है. उनके इस बयान पर एनडीए ने मोर्चा खोल दिया है. चुनावी साल में खरगे का यह बयान महागठबंधन के लिए घातक साबित हो सकता है.
Trending Photos
Bihar Politics: बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के एक बयान पर बवाल मच गया है. चुनावी साल में खरगे ने बिहार को 'छोटा मोटा राज्य' कहकर सियासी तापमान को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है. खरगे के इस बयान पर एनडीए ने मोर्चा खोल दिया है. बिहार बीजेपी के दिग्गज नेता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने खरगे के बयान की निंदा करते हुए इसे बिहार का अपमान बताया. सम्राट ने कहा कि खरगे गांधी के प्रथम सत्याग्रह की भूमि और देश को प्रथम राष्ट्रपति देने वाले बिहार का महत्व नहीं जानते हैं. बिहार छोटा मोटा राज्य नहीं, बल्कि यह वह भूमि है जहां से लोकतंत्र की नींव पड़ी, जहां बुद्ध और महावीर ने ज्ञान का प्रकाश फैलाया और जेपी ने आपातकाल के खिलाफ आजादी की दूसरी लड़ाई लड़ी.
लोजपा-रामविलास के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी विरोध किया है. उन्होंने खरगे के कथित बयान को दुर्भाग्यपूर्ण और अशोभनीय बताया है. चिराग ने कहा कि यह केवल बिहार नहीं, बल्कि इसकी संस्कृति, परंपरा और लोगों का भी अपमान है. बिहार छोटा नहीं है, कांग्रेस की मानसिकता छोटी है. उन्होंने कहा कि इस तरह का बयान बिहारवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है. इस प्रकार का बयान न केवल बिहारवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है, बल्कि यह कांग्रेस पार्टी की मानसिकता को भी उजागर करता है. यही वह भूमि है जिसने लोकनायक जयप्रकाश नारायण जैसे लोकतंत्र सेनानी को जन्म दिया, जिन्होंने आपातकाल के विरुद्ध निर्णायक संघर्ष किया. श्रद्धेय कर्पूरी ठाकुर जैसे जननेता ने सामाजिक न्याय की मजबूत नींव रखी.
ये भी पढ़ें- 'क्या अति पिछड़ा नहीं हो सकता कथावाचक?', यूपी वाले कांड में कूदे तेजस्वी यादव
इस मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट सह प्रदेश प्रवक्ता जयराम विप्लव ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा बिहार को 'छोटा मोटा राज्य' कहे जाने पर तीखी आपत्ति जताते हुए कहा कि यह बयान हर बिहारी के आत्मसम्मान पर सीधी चोट है. उन्होंने कहा कि यह शब्द न सिर्फ बिहार के गौरव को ठेस पहुंचाते हैं, बल्कि कांग्रेस की वही पुरानी संकीर्ण और अहंकारी मानसिकता को उजागर करते हैं. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष खरगे इससे पहले भी बिहार का अपमान कर चुके हैं. केंद्रीय वित्तमंत्री ने बजट में जब बिहार के लिए कुछ विशेष घोषणाएं की थी, तो खरगे ने इसका विरोध किया था. उस वक्त खरगे ने यूनियन बजट को 'बिहार बजट' बताकर पूरे देश में बिहार के खिलाफ माहौल बनाया था.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!