Bihar News: भाकपा (माले) के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने बड़ा राजनीतिक बयान दिया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने आगामी चुनाव में महागठबंधन से 40 सीटों की मांग की है. दीपांकर भट्टाचार्य बयान से महागठबंधन में रार हो सकता है.
Trending Photos
Mahagathbandhan Seat Sharing: बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है. राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. इसी बीच भाकपा (माले) के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य फुलवारी शरीफ पहुंचे. एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बड़ा राजनीतिक बयान देते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने आगामी चुनाव में महागठबंधन से 40 सीटों की मांग की है. साथ ही उन्होंने सीटों के बंटवारे में पारदर्शिता और संतुलन की बात भी कही.
दीपांकर भट्टाचार्य ने यह स्पष्ट किया कि महागठबंधन में राजद सबसे बड़ी पार्टी है और उनकी भूमिका निर्णायक रहेगी, लेकिन वाम दलों को भी सम्मानजनक भागीदारी मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सीटों का बंटवारा जनाधार और संघर्ष के आधार पर होना चाहिए, न कि सिर्फ राजनीतिक समीकरणों पर.
एनडीए नेताओं के 225 से ज्यादा सीट जीतने के दावों पर तंज कसते हुए भट्टाचार्य ने कहा कि एनडीए (NDA) को इस बार 245 सीटों में से 325 सीटें मिलेंगी यानी इनका गणित अब ज्यामिति में बदल गया है. उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है और इस बार सरकार बदलना तय है.
भट्टाचार्य ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर भी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पटना में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और हालात यह हैं कि खुद उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और चिराग पासवान भी कानून व्यवस्था पर सवाल उठा चुके हैं. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह डबल इंजन की सरकार है, ऐसे में सिर्फ नीतीश कुमार नहीं, बल्कि केंद्र सरकार भी बराबर की जिम्मेदार है.
भट्टाचार्य ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ सत्ता परिवर्तन का नहीं, बल्कि जनता की आवाज, संविधान की रक्षा और लोकतंत्र की पुनर्स्थापना का चुनाव है. उन्होंने सभी विपक्षी दलों से आह्वान किया कि वे निजी महत्वाकांक्षा छोड़कर एकजुट होकर चुनाव लड़ें.
यह भी पढ़ें:'सुंदर लड़की का रेप करवाता था लालू यादव का साला', JDU विधायक का बहुत बड़ा खुलासा
दरअसल, सियासी हलकों में इस बात की चर्चा हो रही थी कि तेजस्वी यादव कांग्रेस को 40 सीट देना चाह रहे हैं, लेकिन अब दीपांकर भट्टाचार्य ने महागठबंधन से 40 सीटों की मांग की. भाकपा (माले) का यह बयान ऐसे समय में आया है जब बिहार की राजनीति में सीट बंटवारे को लेकर अंदरखाने खींचतान तेज हो गई है. अब देखना यह होगा कि महागठबंधन इन मांगों पर क्या रुख अपनाता है.
रिपोर्ट: इश्तेयाक खान
यह भी पढ़ें:बिहार के इन 20 जिलों में आने वाला है सैलाब! जब गिरेगा ठनका, तब जानिए क्या होगा?
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!