Bihar Politics: पटना में लगे 'गुंडाराज' के लगे पोस्टर, कानून व्यवस्था पर PM-CM सहित सम्राट चौधरी को भी घेरा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2840990

Bihar Politics: पटना में लगे 'गुंडाराज' के लगे पोस्टर, कानून व्यवस्था पर PM-CM सहित सम्राट चौधरी को भी घेरा

Patna News: पटना के जेपी गोलंबर, इनकम टैक्स चौराहा, वीरचंद पटेल रोड, बोरिंग रोड चौराहा सहित अन्य स्थानों पर 'गुंडाराज' के पोस्टर लगाकर एनडीए सरकार पर निशाना साधा गया है. इससे पहले राजद अध्यक्ष लालू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गुNDA राज वाला पोस्टर शेयर किया था. इस पोस्टर में पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की AI तस्वीर लगाई गई थी.

'गुंडाराज' के लगे पोस्टर
'गुंडाराज' के लगे पोस्टर

Gundaraj Poster In Patna: बिहार में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार इन दिनों विपक्ष के निशाने पर है. इसी कड़ी में अब राजधानी पटना की सड़कों पर 'बिहार में गुंडाराज' के पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों में राजधानी में हाल-फिलहाल में हुए आठ हत्याकांडों का जिक्र किया गया है. ये पोस्टर पटना के जेपी गोलंबर, इनकम टैक्स चौराहा, वीरचंद पटेल रोड, बोरिंग रोड चौराहा सहित अन्य स्थानों पर लगाए गए हैं. हालांकि, पोस्टर किसने लगाए गए हैं, इसका जिक्र इन पोस्टर में नहीं किया गया है. पोस्टर के बीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की तस्वीर है और लिखा गया है, 'बिहार में गुंडाराज', कारोबारियों पर कहर.'

पोस्टर के चारों तरफ बिहार में हाल ही में हुए आठ हत्याकांडों का तारीख के साथ जिक्र किया गया है, जिसमें मृतकों की तस्वीर भी लगाई गई है. पोस्टर में सबसे पहले मशहूर उद्योगपति गोपाल खेमका की तस्वीर के साथ उनकी हत्या की तारीख लिखी हुई है. इसी तरह, व्यवसायी दीपक शाह, मार्ट के मालिक विक्रम झा, शिक्षक संतोष राय, और बालू कारोबारी रमाकांत यादव की हत्या का भी पोस्टर में जिक्र किया गया है. इसके अलावा, पोस्टर में कारोबारी पुट्टू खान और वकील जितेंद्र मेहता की भी हत्या का जिक्र किया गया है, जिनकी 13 जुलाई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें- वोटर लिस्ट पर घमासान के बीच CM नीतीश का बड़ा फैसला, SIR के लिए करोड़ों रुपये का बजट

वहीं कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने मंगलवार (15 जुलाई) को बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि बिहार में गुंडाराज चल रहा है. कांग्रेस नेता कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि बिहार देश का क्राइम कैपिटल बन गया है. उन्होंने कहा कि यह तब से हुआ है, जब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अस्वस्थ हुए हैं और बिहार की सरकार भाजपा चला रही है. बता दें कि सोमवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए थे.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;