Bihar Chunav 2025: हेमंत सोरेन ने बढ़ा दी तेजस्वी की मुश्किलें! बिहार की 12 विधानसभा सीटों पर JMM लड़ेगी चुनाव
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2733786

Bihar Chunav 2025: हेमंत सोरेन ने बढ़ा दी तेजस्वी की मुश्किलें! बिहार की 12 विधानसभा सीटों पर JMM लड़ेगी चुनाव

Bihar Chunav 2025: झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा अब बिहार चुनाव से पार्टी विस्तार करने जा रही है जिसे लेकर बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी चुनाव लड़ेगी जिसकी रणनीति तैयार की जा चुकी है.

तेजस्वी यादव-हेमंत सोरेन
तेजस्वी यादव-हेमंत सोरेन

JMM Will Contest Bihar Chunav 2025: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पार्टी जेएमएम ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी घोषणा की है. झारखंड में बीजेपी के खिलाफ प्रचंड जीत हासिल करने के बाद पार्टी ने अब बिहार में भी अपनी सियासी ताकत नापने का मन बना लिया है. जेएमएम ने बिहार की 12 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. जेएमएम के इस कदम से राजद नेता तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दरअसल, जेएमएम ने महागठबंधन में रहकर 12 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. वहीं महागठबंधन में पहले से ही 5 पांच दल शामिल हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस भी महागठबंधन का हिस्सा बनना चाहते हैं. ऐसे में तेजस्वी यादव के लिए सीटों का बंटवारा कर पाना आसान नहीं रहने वाला है.

बिहार चुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता मनोज पांडे ने दावा किया है की 12 विधानसभा सीटों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा की मुकम्मल तैयारी है और इंडिया गठबंधन के सहयोगी की हैसियत से वहां चुनाव लड़ेंगे. मनोज पांडे ने कहा कि जिस तरीके से झारखंड में हमने बड़े भाई की भूमिका निभाते हुए राष्ट्रीय जनता दल को एक उचित सम्मान दिया और आज हेमंत कैबिनेट में उनके एक मंत्री भी हैं वही सामान हम बिहार में बड़े भाई की भूमिका निभाने वाले राज्य से उम्मीद करते हैं. उन्होंने कहा कि जब हम साथ होंगे तो और भी ज्यादा मजबूती बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें- सीमांचल में तस्लीमुद्दीन के बेटों में खिंची तलवारें, क्या RJD की बढ़ी परेशानी

बता दें कि महागठबंधन में सीटों के बंटवारे के लिए दो बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक कोई रास्ता निकलता हुआ नजर नहीं आ रहा है. अब 4 मई को फिर से महागठबंधन के सभी दलों के नेता एक साथ बैठेंगे. महागठबंधन में राजद की कोशिश है कि वह कम से कम 150 सीटों पर चुनाव लड़े. तो वहीं कांग्रेस को कम-से-कम 70 सीटें चाहिए. वामदल अपने प्रदर्शन का हवाला देकर इस बार ज्यादा सीटों की डिमांड कर रहे हैं. तो वहीं वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी की महत्वाकांक्षाएं कम नहीं हैं. उन्हें 60 सीटों के साथ-साथ डिप्टी सीएम का पद भी चाहिए. ऐसे में जेएमएम को भी बैलेंस करना, तेजस्वी के लिए आसान नहीं रहने वाला है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;