Bihar Politics: जदयू नेता अशोक चौधरी के एक खुलासे ने बिहार में सियासी भूचाल ला दिया है. उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.
Trending Photos
Bihar Politics: नीतीश सरकार में मंत्री और जदयू के राष्ट्रीय महासचिव अशोक चौधरी ने एक इंटरव्यू में कांग्रेस से जदयू में आने को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के बाद सोनिया गांधी से हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए बताया कि उन्होंने कांग्रेस-केंद्रित गठबंधन में लालू यादव के साथ रहने पर असहमति जताई थी और पार्टी को अकेले चुनाव लड़ने की सलाह दी थी. इस दौरान अशोक चौधरी ने कहा कि वह सोनिया गांधी के सामने भावुक होकर रोए भी थे, लेकिन सोनिया ने उनकी बात नहीं मानी. इसके बाद उन्होंने राहुल गांधी से भी इस मुद्दे पर बातचीत की.
यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले बढ़ी JDU की ताकत, बहुजन लोकदल का सीएम नीतीश की पार्टी में विलय
अशोक चौधरी उस वक्त बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष थे और 2015 के चुनाव में कांग्रेस 27 सीटें जीतकर बढ़ोतरी कर चुकी थी. उन्होंने बताया कि चुनाव परिणाम के बाद जब वे सोनिया गांधी से मिले, तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक कांग्रेस बिहार में लालू यादव के साथ गठबंधन करती रहेगी, तब तक पार्टी का विस्तार संभव नहीं होगा. इस बात के गवाह गुलाम नबी आजाद, सीपी जोशी और दिवंगत अहमद पटेल भी हैं.
उन्होंने यह भी माना कि सोनिया गांधी ने उनकी सलाह नहीं मानी और कांग्रेस ने क्षेत्रीय दल आरजेडी के साथ गठबंधन बनाए रखा, जिसका कारण वे स्पष्ट नहीं कर पाए. बाद में अशोक चौधरी ने राहुल गांधी से भी इस विषय पर चर्चा की और राहुल गांधी के विजन पर अपनी राय साझा की. इसके अलावा इंटरव्यू में अशोक चौधरी ने नीतीश सरकार की उपलब्धियों को भी विस्तार से बताया. वहीं उनके दिए अब इस बयान ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है और कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन की रणनीति पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस और आरजेडी इस खुलासे पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!