Khan Sir Wife Photo: खान सर की पत्नी के घूंघट पर बहस छिड़ गई है. बीजेपी विधायक हरिभूषण बचौल ने इस पर निशाना साधते हुए इसे ‘इस्लामिक सोच’ करार दिया है.
Trending Photos
Khan Sir Wife Ke Ghunghat Par Vivad: फेमस शिक्षक खान सर ने हाल ही अपनी शादी की खुशी में पटना में एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया था. इस दावत में बिहार की तमाम वीवीआई हस्तियां शामिल हुईं. इस कार्यक्रम में खान सर की पत्नी पूरा समय घूंघट में रहीं. खान सर की मां लगातार इसका ध्यान रख रही थीं कि कहीं उनकी बहू का चेहरा ना दिखे. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर खान सर की पत्नी के घूंघट पर बहस छिड़ गई है. सोशल मीडिया पर कई लोग खान सर पर 'पर्दा प्रथा' को बढ़ावा देने का आरोप लगा है. इसी कड़ी में बीजेपी विधायक हरिभूषण बचौल ने खान सर पर बड़ी विवादित टिप्पणी की है. बीजेपी विधायक बचौल ने खान सर की पत्नी को घूंघट में रहने पर निशाना साधते हुए इसे ‘इस्लामिक सोच’ करार दिया है.
बीजेपी विधायक बचौल ने कहा कि खान सर पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं, छात्रों को ज्ञान बांटते हैं, लेकिन उनके समारोह में उनकी धार्मिक सोच साफ दिखी. पत्नी का चेहरा न दिखाना और घूंघट में रखना उनकी इस्लामिक सोच का प्रदर्शन है. इस्लाम में महिलाओं को अधिकार नहीं दिए जाते और वही सोच इस कार्यक्रम में दिखाई दी. बचौल ने तो यहां तक कह दिया कि जब खान सर ने लोगों को निमंत्रण देकर भोज में बुलाया, तो उन्हें अपनी पत्नी को भी सार्वजनिक रूप से लोगों को दिखाना चाहिए. इतना ही नहीं बीजेपी विधायक ने खान सर पर पढ़ाई के नाम पर ‘ठगी’ का भी आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें- Khan Sir Wife: खान सर की पत्नी AS Khan अपना घूंघट 6 जून को उठाएंगी! जानें इसके पीछे की वजह
बता दें कि खान सर ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान ही सिवान की रहने वाली एएस खान से शादी की. विवाह का खुलासा उन्होंने छात्रों के सामने कोचिंग क्लास में किया. इसके बाद से ही खान सर चर्चा में हैं. उन्होंने बीती 2 जून को रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया था. जिसमें वह पहली बार अपनी पत्नी के साथ दिखे थे. रिसेप्शन पार्टी में खान सर की पत्नी एएस खान के घूंघट पर बवाल देखने को मिल रहा है. परंपरा और पर्दा को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!