Tejashwi Yadav Big Plan: पीएम मोदी के निशाने पर अक्सर परिवारवादी पार्टियां रहती हैं. बिहार में लालू यादव की पार्टी राजद पर भी परिवारवाद को बढ़ाने के आरोप लगते रहते हैं, लेकिन पार्टी अब इस छवि से बाहर निकलने की तैयारी कर रही है.
Trending Photos
RJD National President Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर थे. सीवान में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि गरीब को सपने दिखाकर कुछ परिवार करोड़पति-अरबपति बन गए. पीएम मोदी ने किसी का नाम भले ही नहीं लिया हो, लेकिन उनके निशाने पर गांधी परिवार और राजद अध्यक्ष लालू यादव का परिवार पर था. राजद अध्यक्ष के परिवार के सदस्य कई घोटालों में आरोपी हैं और कोर्ट-कचहरी के चक्कर काट रहे हैं. लालू यादव खुद चारा घोटाले में सजायाफ्ता हैं और इस वक्त जमानत पर जेल से बाहर हैं. हालांकि, अब पीएम मोदी ज्यादा दिनों तक परिवारवाद को लेकर राजद पर हमला नहीं कर पाएंगे. दरअसल, लालू यादव की पार्टी अब परिवारवाद की छवि से बाहर निकलने की तैयारी में है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी की तरह अब राजद ने भी खुद को परिवारवाद से दूरी बनाने का प्लान तैयार कर लिया है. गांधी परिवार ने जिस तरह से दलित नेता मल्लिकार्जुन खरगे को कांग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी सौंपी है. इसी तरह से अब लालू यादव की जगह जगदानंद सिंह को राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है. इसके लिए लालू यादव को भी राजी कर लिया गया है. इससे तेजस्वी यादव को ना सिर्फ परिवारवाद के आरोपों से मुक्ति मिलेगी बल्कि लालू यादव के जंगलराज वाली छवि से छुटकारा मिल जाएगा. यही कारण है कि तेजस्वी यादव अब एनडीए को परिवारवाद पर घेरने में लगे हुए हैं.
ये भी पढे़ें- सीवान से जाते ही PM मोदी का अगला बिहार दौरा फाइनल! जुलाई में आ सकते हैं मुजफ्फरपुर
उन्होंने हाल ही में नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए जमाई-जीजा और मेहरारू आयोग बनाने की मांग की थी. असल में नीतीश सरकार ने चुनावी साल में एक दर्जन से अधिक आयोग बोर्ड का हाल में गठन किया है. जिसमें जीतनराम मांझी के दामाद देवेंद्र मांझी, रामविलास पासवान के दामाद मृणाल पासवान, अशोक चौधरी के दामाद सायन कुणाल को आयोग में जिम्मेवारी दी गई है. वहीं कई नेताओं और अधिकारियों की पत्नी को भी आयोग में सदस्य या महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. तेजस्वी के ट्वीट पर जेडीयू के वरिष्ठ नेता औ बिहार सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा था कि ये तो कमाल की बात है कि अब राष्ट्रीय जनता दल के नेता भी परिवारवाद पर बोल रहे हैं. अगर लालू यादव की जगदानंद सिंह को राजद की कमान सौंप दी गई तो एनडीए को ही परिवारवाद पर सफाई देना पड़ेगा.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!