MLC Sunil Singh News: लालू यादव और राबड़ी देवी के करीबी राजद एमएलसी सुनील सिंह और उनके परिवार पर 43.86 लाख रुपये के गबन का आरोप लगा है. आशा इंटरप्राइजेज की प्रोप्राइटर मेघा ने उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई है.
Trending Photos
FIR Against MLC Sunil Singh: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद एमएलसी सुनील सिंह बड़ी मुश्किल में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. लालू यादव और राबड़ी देवी के करीबी माने जाने वाले एमएलसी सुनील सिंह और उनके परिवार पर 43.86 लाख रुपये के गबन का आरोप लगा है. इस मामले में सुनील सिंह के अलावा उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है. यह मामला आशा इंटरप्राइजेज की प्रोप्राइटर मेघा की शिकायत पर दर्ज हुआ, जिसमें आरोप लगाया गया है कि चना दाल की खरीद के लिए अलग-अलग बैंक खातों में पैसे लिए गए, लेकिन इसका कोई हिसाब नहीं दिया गया.
गर्दनीबाग की रहने वाली मेघा ने अपनी शिकायत में लिखा है कि मां कालरात्रि फल सब्जी उत्पादक स्वलाभी सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ सुनील सिंह, उनकी पत्नी और जय माता दी कृषक स्वलाभी सहकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष वंदना सिंह और उनके बेटे एवं सारण फल सब्जी कृषक स्वलाभी सेवा समिति लिमिटेड के अध्यक्ष यशस्वी सिंह ने चना दाल खरीदने के लिए अलग-अलग संगठनों के खाते में हमसे करीब 45. 86 लाख रुपए लिए, लेकिन अब तक दाल नहीं दिया. वहीं एमएलसी सुनील सिंह ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि जो मामला दर्ज हुआ है, उसकी कॉपी मंगाएंगे और उसके बाद कोई जवाब देंगे.
ये भी पढ़ें- बिहार BJP में बगावत? प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने दिया इस्तीफा, जानिए क्यों छोड़ा साथ
बता दें कि सुनील सिंह इससे पहले बिहार विधानसभा परिषद में अपनी सदस्यता को लेकर चर्चा में रहे थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आपत्तिजनक पर टिप्पणी करने के मामले में उनकी विधानसभा परिषद की सदस्यता समाप्त कर दी गई थी. इस फैसले को सुनील कुमार सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनील कुमार सिंह को राहत देते हुए उनकी सदस्यता बहाल करने का आदेश दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि सुनील सिंह का व्यवहार अनुचित है, लेकिन विधान परिषद की आचार समिति का फैसला ज्यादा सख्त था. सदन को उदारता दिखानी चाहिए.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!