Land For Job Scam: आज ED के सामने पेश होंगे लालू यादव, कल राबड़ी-तेज प्रताप से हुई थी पूछताछ
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2685763

Land For Job Scam: आज ED के सामने पेश होंगे लालू यादव, कल राबड़ी-तेज प्रताप से हुई थी पूछताछ

Lalu Yadav News: राजद अध्यक्ष लालू यादव आज सुबह 10 बजे तक ईडी दफ्तर पहुंच सकते हैं. इससे पहले मंगलवार को ईडी ने लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनकी बेटी मीसा भारती और बेटे तेज प्रताप यादव से पूछताछ की थी.

लालू यादव
लालू यादव

Land For Job Scam Case: नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार फिर से लालू यादव को तलब किया है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने समन भेजकर लालू यादव को पूछताछ के लिए आज (बुधवार, 19 मार्च) अपने दफ्तर बुलाया है. राजद अध्यक्ष सुबह 10 बजे तक ईडी दफ्तर पहुंच सकते हैं. इससे पहले मंगलवार को ईडी ने लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनकी बेटी मीसा भारती और बेटे तेज प्रताप यादव से पूछताछ की थी. इन लोगों से करीब चार घंटे तक पूछताछ की गई थी. ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ के दौरान राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव से कई महत्वपूर्ण सवाल किए थे. सभी लोगों के बयान को रिकॉर्ड भी किया गया है.

लालू यादव से ईडी ने 13 महीने पहले जनवरी 2024 में पूछताछ की थी. उस वक्त तेजस्वी यादव से भी पूछताछ हुई थी. दोनों को ईडी दफ्तर बुलाकर अलग-अलग पूछताछ हुई थी. लालू यादव से करीब 10 घंटे तक पूछताछ चली थी. इस दौरान लालू यादव से 50 से ज्यादा सवाल किए गए थे, जिनका उन्होंने ज्यादातर हां या ना में ही जवाब दिए थे. वहीं एक बार फिर से पूरे परिवार से पूछताछ को लेकर राजद ने नाराजगी जताई है. मंगलवार को जब राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव ईडी दफ्तर पहुंचे थे तो वहां भारी संख्या में राजद कार्यकर्ता भी पहुंच गए थे.

ये भी पढ़ें- INDIA ब्लॉक में राहुल गांधी से पंगा ले रहे थे लालू यादव! लगता है अब सबका हिसाब होगा?

इस मामले में लालू यादव की बड़ी बेटी और पाटलिपुत्र से सांसद मीसा भारती ने आरोप लगाया कि ईडी के सक्रिय होने के पीछे राजनीतिक मकसद हो सकता है. उन्होंने कहा कि हमने देखा है कि जब भी कहीं चुनाव होने होते हैं, एजेंसियां इसी तरह काम करती हैं. यह (नौकरी के बदले जमीन घोटाला) इतना पुराना मामला है, आखिरकार अब क्यों उठाया जा रहा है. वहीं राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने केंद्र सरकार पर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए केंद्र और राज्य में एनडीए सरकार लालू यादव के परिवार को परेशान कर रही है और उनकी छवि धूमिल करने के लिए केंद्रीय एजेंसी का गलत इस्तेमाल कर रही है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;