Nitish Cabinet Expansion Highlight: संजय सरावगी, जीवेश मिश्रा ने मैथिली में ली शपथ
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2661576

Nitish Cabinet Expansion Highlight: संजय सरावगी, जीवेश मिश्रा ने मैथिली में ली शपथ

Bihar Cabinet Expansion Live Updatesबिहार मंत्रिमंडल का विस्तार आज शाम 4 बजे होगा, जिसमें बीजेपी से पांच नए चेहरे शामिल किए जाएंगे. यह घटनाक्रम बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की तरफ से राजस्व मंत्री के पद से इस्तीफा देने की घोषणा के बाद हुआ है.

बिहार की खबरें (File Photo)
बिहार की खबरें (File Photo)
LIVE Blog

Bihar Cabinet Expansion Live Updatesबिहार मंत्रिमंडल का विस्तार आज शाम 4 बजे होगा, जिसमें बीजेपी से पांच नए चेहरे शामिल किए जाएंगे. यह घटनाक्रम बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की तरफ से राजस्व मंत्री के पद से इस्तीफा देने की घोषणा के बाद हुआ है. इस विस्तार का महत्व इसलिए भी बढ़ गया है, क्योंकि बिहार में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं. 

26 February 2025
16:21 PM

Nitish Cabinet Expansion Live: नए मंत्रियों की पूरी सूची

बीजेपी नेता संजय सरावगी, दरभंगा से विधायक.
बीजेपी नेता डॉ. सुनील कुमार, बिहारशरीफ से विधायक.
बीजेपी नेता जिबेश कुमार, जाले से विधायक.
बीजेपी नेता राजू कुमार सिंह, साहेबगंज से विधायक.
बीजेपी नेता मोती लाल प्रसाद, रीगा से विधायक.
बीजेपी नेता कृष्ण कुमार मंटू, अमनौर से विधायक.
बीजेपी नेता विजय कुमार मंडल, सिकटी से विधायक.

16:18 PM

Bihar Cabinet Expansion Live Updates: मोती लाल प्रसाद ने शपथ ग्रहण किया

रीगा से मोती लाल प्रसाद विधायक हैं. बिहार राज्य के मंत्री के रूप में मोती लाल प्रसाद ने शपथ ग्रहण किया. मंत्री बनने बाद मोती लाल प्रसाद को राज्यपाल ने उन्हें बधाई दी. 

16:15 PM

Nitish Cabinet Expansion Live: राजू सिंह ने ली मंत्री की शपथ

राजू सिंह ने ली मंत्री की शपथ, मोती लाल प्रसाद ने भी लिया मंत्री पद की शपथ. बात दें कि सबसे पहले शपथ लेने पहुंचे संजय सरावगी. मैथिली में संजय सरावगी ने लिया शपथ. मैथिली में जीवेश मिश्रा ने लिया शपथ.

16:03 PM

Nitish Cabinet Expansion Live Updates: मैथिली में संजय सरावगी ने लिया शपथ

सबसे पहले शपथ लेने पहुंचे संजय सरावगी. मैथिली में संजय सरावगी ने लिया शपथ. मैथिली में जीवेश मिश्रा ने लिया शपथ.

15:40 PM

Nitish Cabinet Expansion Live: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे राजभवन

बिहार कैबिनेट का आज विस्तार होने वाला है. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी राजभवन पहुंचे हैं. थोड़ी देर में 7 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी.

15:39 PM

Nitish Cabinet Expansion Live: बिहार में चुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार, 7 मंत्री हो सकते हैं शामिल

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार बुधवार की शाम हो सकता है. कहा जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार में सभी सात मंत्री भाजपा कोटे से बनाए जाएंगे.

15:07 PM

Nitish Cabinet Expansion Live: कुछ देर में शपथ ग्रहण समारोह

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान राजभवन पहुंचे. कुछ देर में शपथ ग्रहण समारोह होना है. कुल 7 बीजेपी के विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ.

14:22 PM

Bihar Cabinet Expansion Live Updates: राजभवन में अथिति पहुंचना हुए शुरू

बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय पहुंचे. राजभवन जेडीयू और बीजेपी के जनप्रतिनिधि पहुंचने लगे. राजभवन में नीतीश कैबिनेट का विस्तार होगा.

 

13:50 PM

Nitish Cabinet Expansion Live: राजभवन में शाम चार बजे नए मंत्री शपथ लेंगे

सूचना और जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने कहा कि राजभवन में शाम चार बजे नए मंत्री शपथ लेंगे और राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. राज्य मंत्रिमंडल में किसे शामिल किया जा सकता है, इस बारे में पूछे जाने पर जायसवाल ने कहा कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है.

13:35 PM

Bihar Cabinet Expansion Live Updates: इन विधायकों को बनाया जा सकता है मंत्री

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से इन विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है. सूत्रों के अनुसार, मंत्रियों की संभावित सूची कुछ इस प्रकार है. जैसे- जीवेश कुमार, संजय सरावगी, मंटू कुमार, राजू सिंह, मोतीलाल, विजय मंडल का नाम सबसे आगे चल रहा है. 

 

13:26 PM

Bihar Cabinet Expansion Live Updates: दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया

बीजेपी की बिहार इकाई के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने अपनी पार्टी की एक नेता, एक पद की नीति का पालन करते हुए बुधवार की सुबह नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया. सूचना और जनसंपर्क विभाग के अनुसार, दिलीप जायसवाल का इस्तीफा शाम को होने जा रहे मंत्रिपरिषद के विस्तार से पहले आया है. जायसवाल बिहार सरकार में महत्वपूर्ण राजस्व और भूमि सुधार मंत्री थे.

13:23 PM

Bihar Cabinet Expansion Live Updates: पटना में बैठक खत्म हो गई

पटना में बैठक खत्म हो गई. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के आवास से विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव निकले. बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार निकले. इस दौरान साथ में बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू भी थे. बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय, पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह और बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन निकलते दिखाई दिए.

Trending news

;