Manish Kashyap News: यूट्यूबर मनीष कश्यप ने बीजेपी से बगावत कर दी है. उन्होंने जनता से पीएम मोदी की रैली में नहीं जाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की रैली में पैसे देकर भीड़ जुटाई जाती है.
Trending Photos
Manish Kashyap On PM Modi Rally: पीएम मोदी आज (गुरुवार, 29 मई) अपने दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं. पीएम अपने इस दौरे पर बिहार को 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का तोहफा देने वाले हैं. इस दौरान पीएम कल यानी 30 मई को रोहतास के बिक्रमगंज में चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं. पीएम मोदी के बिहार दौरे को सियासत भी जारी है. अब विरोधियों के साथ-साथ अपने भी पीएम की बिक्रमगंज रैली का विरोध कर रहे हैं. दरअसल, बिहार बीजेपी के नेता और यूट्यूबर मनीष कश्यप ने पार्टी से बगावत करते हुए पीएम मोदी की रैली को फ्लॉप करने में जुटे हुए हैं. उन्होंने जनता से पीएम मोदी की रैली में नहीं जाने की अपील की है. मनीष कश्यप ने एक वीडियो में लोगों से अपील करते हुए कहा कि मोदी की रैली में मत जाइए. जब पीएम की एक रैली फ्लॉप होगी तब उन्हें बिहार की समस्याएं समझ आएंगी और बिहार में विकास होगाा.
मनीष कश्यप ने कहा कि पीएम मोदी गुजरात के रहने वाले हैं, लेकिन उनकी रैली में सबसे ज्यादा बिहार में आती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता लोगों को पैसा देकर मोदी की रैली में लेकर जाते हैं. मनीष कश्यप ने तो यहां तक कह दिया कि बिहार में बीजेपी नेताओं की चलती ही नहीं है. कोई, ऑफिसर, सीओ, एसओ, एसडीओ या हॉस्पिटल हो कहीं भी बीजेपी के विधायकों की बात कोई नहीं सुनता. उन्होंने कहा कि इस बार भी लोगों को पैसे का लालच दिया जाएगा. बीजेपी के नेता उनके पास आएंगे. बसें भिजवाई जाएंगी, लेकिन उस रैली में मत जाना. जो नेता बुलाने आए उनसे अपनी समस्याओं के समाधान के बारे में पूछना. जब तक उसका हल नहीं मिले तब तक रैली में मत जाना.
ये भी पढ़ें- Patna: बिहारियों से किया वादा निभाने के बाद अब बताने भी आ रहे पीएम मोदी
मनीष कश्यप ने कहा कि पीएम मोदी की एक रैली में अगर भीड़ नहीं पहुंची, तो वे बीजेपी के नेताओं की क्लास लगा देंगे. उनसे पूछेंगे कि भीड़ क्यों नहीं आई, तो बिहार की वास्तविक समस्याएं उन तक पहुंचेगी. अगर भीड़ आ गई तो पीएम को लगेगा कि बिहार में सब कुछ ठीक है. बता दें कि यूट्यूटबर मनीष कश्यप ने पिछले साल ही प्रधानमंत्री मोदी से प्रभावित होकर बीजेपी का दामन थामा था. हालांकि, बीते कुछ महीनों से वे पार्टी से नाराज चल रहे हैं. उन्होंने हाल ही में पीएमसीएच के डॉक्टरों पर मारपीट का आरोप लगाया था. इसके तीन दिन बाद एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में उन्होंने बीजेपी छोड़ने के संकेत भी दिए थे.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!