नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, सवर्ण जातियों के लिए आयोग का गठन, महाचंद्र सिंह बने अध्यक्ष
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2779454

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, सवर्ण जातियों के लिए आयोग का गठन, महाचंद्र सिंह बने अध्यक्ष

Bihar Latest News: बिहार में चुनाव से नीतीश सरकार बड़ा फैसला किया है. सरकार ने सवर्ण जातियों के विकास के लिए आयोग का गठन किया है. इसके अध्यक्ष बीजेपी नेता महाचंद्र सिंह को बनाया गया है. जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद उपाध्यक्ष बनाये गए हैं.

नीतीश कुमार, सीएम, बिहार (File Photo)
नीतीश कुमार, सीएम, बिहार (File Photo)

Bihar News: नीतीश कुमार की अगुवाई वाली बिहार सरकार ने सवर्णों के विकास के लिए एक आयोग का गठन किया है. इस आयोग के अध्यक्ष वरिष्ठ बीजेपी नेता महाचंद्र सिंह बनाए गए हैं, जबकि जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता राजीव रंजन प्रसाद को उपाध्यक्ष बनाया गया है. दयानंद राय, जय कृष्ण झा, राजकुमार सिंह को सदस्य बनाया गया है. यह फैसला बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हुआ है.

बिहार में सवर्ण आयोग के अध्यक्ष महाचंद्र सिंह ने कहा कि इस आयोग का कॉन्सेप्ट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच थी. सच कहें इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने हर जाति धर्म के लोग बड़े उम्मीद की नजर से देखते हैं. सवर्ण समाज के लोगों को भी आरक्षण की सुविधा होगी, इस देश में कभी किसी ने सोचा नहीं होगा. वह काम इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है और 10% आरक्षण भी दिया. 

उन्होंने कहा कि हमें याद है मांझी जी ने कहा था कि सवर्ण में भी गरीब है. सवर्ण को भी आरक्षण चाहिए, मैं समझता हूं कि आरक्षण की प्रक्रिया बहुत साधारण नहीं था, जब प्रधानमंत्री आए हैं तो आरक्षण की सुविधा दिया. यह सोचा भी नहीं जा सकता था. प्रधानमंत्री मोदी सबके लिए बराबर सोचते हैं, हर जाति धर्म के लोगों के कल्याण के लिए सोचते हैं उनको जो सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है उसकी चर्चा में नहीं करना चाहता, लेकिन एक जवाबदेही पार्टी ने दिया है.

सवर्ण आयोग के अध्यक्ष महाचंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हम पर भरोसा किया है, निश्चित रूप आयोग का जो काम है उसे काम को पूरा करने का प्रयास करेंगे... ढूंढेंगे कहां कमियां है, कहां परेशानी है, समाधान करने की कोशिश करूंगा. नीतीश कुमार ने बड़ी उम्मीद से इसे बनाया था. मैं समझता हूं कि आयोग इस काम को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे.

यह भी पढ़ें:RJD की सरकार में न गुड गवर्नेंस था, न ही कानून का राज: नित्यानंद राय

उन्होंने कहा कि सवर्ण समाज में भी कुछ लोग हैं, जो गरीबी से गुजर रहे हैं तो उसके कल्याण के लिए प्रधानमंत्री ने आरक्षण देकर बहुत बड़ा कल्याण किया. इस समाज का इसका लाभ लोगों को मिल रहा है.

यह भी पढ़ें:बिक्रमगंज से बिहार विधानसभा चुनाव को सेट कर गए पीएम मोदी, जानिए 10 बड़ी बातें

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;