Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी अभी से तेज है. इस बीच तेजस्वी यादव जो वादा कर रहे हैं, उसे नीतीश सरकार पूरा करने में देरी नहीं कर रही है.
Trending Photos
Bihar Politics: नीतीश सरकार ने जैसे ठान लिया है कि तेजस्वी यादव, जो भी वादा बिहार की जनता से करेंगे, उसे हम चुनाव से पहले ही पूरा करेंगे. युवा आयोग के साथ-साथ, मुफ्त बिजली के मुद्दे पर भी नीतीश सरकार ने डाका डाल दिया है! आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये कैसे हो सकता है? क्योंकि तेजस्वी यादव विपक्ष में हैं और उनके वादे को नीतीश सरकार क्यों पूरा करेगी या कर रही है? हमें भी पहले ऐसा ही लगा था, लेकिन एनडीए सरकार के हाल के कुछ फैसलों से इस बात की पुष्टि हो जाती है कि तेजस्वी के वादों को नीतीश सरकार पूरा कर रही है. चलिए जानते हैं सबकुछ.
दरअसल, तेजस्वी यादव ने वादा किया है कि सरकार बनने के बाद वह बिहार में एक मजबूत 'युवा आयोग' के गठन करेंगे. चुनाव से पहले ही तेजस्वी यादव के वादे को नीतीश सरकार ने पूरा कर दिया. बिहार में अब युवा आयोग का गठन किया जाएगा. 8 जुलाई, 2025 को मंत्रिमंडल की बैठक में बिहार युवा आयोग के गठन की मंजूरी भी दे दी गई थी.
बिहार सरकार ने चुनाव से पहले 100 यूनिट बिजली फ्री देने की तैयारी में है. इसे लेकर ऊर्जा विभाग ने बकायदा एक प्रस्ताव बनाकर वित्त विभाग को भी भेजा है. ऊर्जा विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे वित्त विभाग ने अपनी सहमति दे दी है. राज्य मंत्रिपरिषद से स्वीकृति के बाद यह योजना प्रभाव में आ जाएगी. ध्यान रहें कि 100 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा तेजस्वी यादव कर चुके हैं. अब नीतीश सरकार से लागू करने जा रही है.
यह भी पढ़ें: चुनावी बिसात बिछाने तेजस्वी के आवास पर जुटेगा महागठबंधन, पटना में सियासी हलचल तेज
8 जुलाई, 2025 दिन मंगलवार को बिहार की सरकारी नौकरियों में राज्य की महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण देने का फैसला लिया गया है. इसका सीधा सा मतलब हुआ कि सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए डोमिसाइल नीति लागू कर दी है. इसके जरिए तेजस्वी यादव के वादा को धरासाई कर दिया.
यह भी पढ़ें: खुशखबरी! 100 यूनिट बिजली फ्री में देगी सरकार, कैबिनेट मीटिंग में लग सकती है मुहर
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!