Bihar News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी 7 अप्रैल, 2025 को बिहार आ रहे हैं. राहुल गांधी पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में सामाजिक कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस दौरान पार्टी हर 'हर घर कांग्रेस का झंडा' अभियान की शरूआत करेगी.
Trending Photos
Congress News: बिहार की राजधानी पटना में राहुल गांधी 7 अप्रैल, 2025 को आएंगे. इस दौरान पार्टी हर 'हर घर कांग्रेस का झंडा' अभियान की शरूआत करेगी. बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कमिटी किया गठित किया है. उन्होंने घोषणा की कि कांग्रेस पार्टी ‘हर घर कांग्रेस का झंडा’ अभियान शुरू करने जा रही है. इस अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता हर घर में पार्टी का झंडा लगाएंगे. साथ ही कांग्रेस समर्थित लोग अपने गांव, कस्बों और घरों में झंडा लगाएंगे.
बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, 'इस अभियान का उद्देश्य कांग्रेस की ऐतिहासिक विरासत को मजबूत करना, लोगों को यह याद दिलाना है कि आजादी से लेकर अब तक कांग्रेस ने देश के लिए क्या किया है.' राजेश राम ने कहा कि यह अभियान पार्टी को मजबूत करेगा और कार्यकर्ताओं में नया जोश भरेगा.
कांग्रेस के प्रभारी सचिव सुशील पासी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 7 अप्रैल, 2025 को बिहार आ रहे हैं. राहुल गांधी पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में सामाजिक कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. सुशील पासी ने आगे कहा कि राहुल गांधी का यह दौरा महात्मा गांधी के नमक सत्याग्रह आंदोलन को याद करने के उद्देश्य से हो रहा है.
यह भी पढ़ें:'सिर पर गोली ठोको, लड़की समझकर...', सलोनी राज का विरोधियों को ओपन चैलेंज
वहीं, राहुल गांधी के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इस दौरे को काफी महत्वपूर्ण कांग्रेस के लिए माना जा रहा है, क्योंकि यह दौरा आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की स्थिति मजबूत करने में सहायक होगा. कांग्रेस के इस अभियान से साफ हो गया है कि वह बिहार में पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ने जा रही है. वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी. साथ ही कांग्रेस आगामी चुनावों में बीजेपी के खिलाफ आक्रामक रुख अपना के रखेगी.
यह भी पढ़ें:'लालू परिवार को...', राजद-कांग्रेस गठबंधन पर राहुल गांधी के जीजा का बड़ा बयान
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!