वाजिब मतदाता छूटेंगे नहीं, नाजायज मतदाता जुटेंगे नहीं :श्रवण कुमार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2853790

वाजिब मतदाता छूटेंगे नहीं, नाजायज मतदाता जुटेंगे नहीं :श्रवण कुमार

बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान को जायज ठहराते हुए कहा कि इसमें गलत मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं. मतदाता पुनरीक्षण को लेकर सरकार निष्पक्ष ढंग से काम कर रही है.

 

श्रवण कुमार,मंत्री, बिहार सरकार
श्रवण कुमार,मंत्री, बिहार सरकार

पटना: बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान को जायज ठहराते हुए कहा कि इसमें गलत मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं.दरअसल, बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के विरोध में विपक्ष मोर्चा खोले हुए है. सड़क से लेकर सदन तक विपक्षी दलों का विरोध देखा जा रहा है. इस बीच, बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान इस मामले को लेकर सरकार ने अपनी बात भी रखी है.

बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण को लेकर सरकार निष्पक्ष ढंग से काम कर रही है. सरकार की ओर से संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज ही सदन में बात रखी है. उन्होंने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि वाजिब मतदाता किसी हाल में छूटेंगे नहीं और जो नाजायज मतदाता हैं, वे जुटेंगे नहीं. मरे हुए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जाएंगे. जिन लोगों को विधायकों या आम नागरिकों को लगे कि उनका नाम मतदाता सूची से काटा गया या काटा जा रहा है, तो यह सरकार और चुनाव आयोग की जवाबदेही है कि उनका नाम मतदाता सूची में हर हाल में रखा जाए.

ये भी पढ़ें: जो मर चुके हैं क्या उनको वोटर लिस्ट में रखा जाए?' दिलीप जायसवाल ने पूछा तेजस्वी यादव

‎विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के मंत्रियों को लेकर अपमानजनक शब्द कहे जाने पर उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष संवैधानिक पद पर हैं. सदन नियम और कानून के हिसाब से चलाया जाता है. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के लोग हों या विपक्ष के लोग हों, सभी को मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए. नेता प्रतिपक्ष के मुंह से कुछ अपमानजनक शब्द निकलना गलत है. ऐसी कोई भी बात बोलकर वे खुद को हल्का कर रहे हैं. 

उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि मर्यादा का कभी उल्लंघन नहीं होना चाहिए. मर्यादा से सम्मान बढ़ता है. जिन लोगों ने मर्यादा को तोड़ा है, वह अच्छी बात नहीं है. उन्होंने सभी सदस्यों से मर्यादा का पालन करने का अनुरोध किया. तेजस्वी यादव के एक अगस्त के बाद चुनाव आयोग के असली खेला होने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि यह पहले भी बोलते रहे हैं. कुछ ऐसे शब्द हैं जिनका बार-बार इस्तेमाल करना यह दर्शाता है कि वे निराश और परेशान हैं. ‎

इनपुट:आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;