'महिला संवाद के नाम पर हो रहा भ्रष्टाचार, सरकारी पैसों से JDU कर रही चुनावी प्रचार', तेजस्वी यादव का बड़ा आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2722796

'महिला संवाद के नाम पर हो रहा भ्रष्टाचार, सरकारी पैसों से JDU कर रही चुनावी प्रचार', तेजस्वी यादव का बड़ा आरोप

Tejashwi Yadav on Nitish Government: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर करप्शन का आरोप लगाते हुए कहा कि 4 फरवरी को 1600 करोड़ स्वीकृति किए गए. उसके बाद 17000 हजार करोड़ और 8 अप्रैल को 593 करोड़ की स्वीकृति दी गई है. उन्होंने कहा कि तत्काल टेंडर निकाल तत्काल कमीशन के माध्यम से चुनावी खर्च निकालने का तकनीक है.

तेजस्वी यादव, पूर्व डिप्टी सीएम, बिहार
तेजस्वी यादव, पूर्व डिप्टी सीएम, बिहार

Tejashwi Yadav Press Conference: बिहार की राजधानी पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार को सीधे निशाने पर रखा. राजद दफ्तर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने कहा कि जदयू सरकारी पैसों से चुनाव प्रचार कर रही है. 'महिला संवाद' के नाम पर भ्रष्टाचार कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली से 600 डिजिटल बस लाकर 'महिला संवाद' के नाम पर लुटाया जाता है. सरकारी खजाने से एनडीए और जनता दल यूनाइटेड के लिए किया जा रहा है. बिहार के पैसों से 600 डिजिटल गाड़ी मांगकर चलाया जा रहा है.

राजद नेता तेजस्वी यादव बिहार सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार के आंकड़े बताते है संस्थागत भ्रष्टाचार और लूट की वजह से वित्तीय अनियमितता हुई है. 76622 करोड़ की योजना की स्वीकृति दी गई है. अधिकांश योजना निर्माण से संबंधित है. उन्होंने कहा कि 19 दिसंबर 2024 को कैबिनेट में 1949 करोड़ की स्वीकृति दी है. 10 जनवरी को 12222 करोड़ मंजूर किए गए.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर करप्शन का आरोप लगाते हुए कहा कि 4 फरवरी को 1600 करोड़ स्वीकृति किए गए. उसके बाद 17000 हजार करोड़ और 8 अप्रैल को 593 करोड़ की स्वीकृति दी गई है. टोटल 7 कैबिनेट का देखे तो 76622 करोड़ की थी, उसमें ज्यादार निर्माण में पैसे खर्च हुए है. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि इनमें से ठेकेदार के माध्यम से मंत्री लेवल के लोग 30% तय है, जो मंत्री को भेजना है.

उन्होंने कहा कि तत्काल टेंडर निकाल तत्काल कमीशन के माध्यम से चुनावी खर्च निकालने का तकनीक है. सरकारी खजाने को लूटने में ये लोग लगे हुए है. चुनाव का खर्चा निकालने के लिए लूट हो रहा है. ग्लोबल टेंडरिंग करके ये हो रहा है. बाहर के ठेकदार आ रहे हैं.  बिहार के ठेकदार को काम नहीं मिल रहा है. तेजस्वी यादव ने मीडिया को बताया कि साल 2025 और 2026 का बजट 3 लाख 17 हजार करोड़ है.  24 और 25 की तुलना में 38 हजार करोड़ का बजट बढ़ा है. इसमें योजना के लिए 1 लाख 16 हजार करोड़ है. 76 हजार से अधिक की घोषणा इन्होंने कर दिया है. 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने कहा कि योजना मद से 1 लाख 16 हजार करोड़ में से 76 हजार करोड़ 3 महीने में खर्च कर दिए. पिछले वित्तीय वर्ष की राशि इसमें सम्मिलित किया गया है या नहीं ये जानना चाहते है. इस सरकार में कुल बजट का 8 से 9% सुध देने में जा रहा है. सालाना 25 हजार करोड़ से लेकर 30 हजार करोड़ सरकार द्वारा लिए गए कर्ज का ब्याज में जा रहा है.

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि सवाल उठता है कि इन योजनाओं के लिए राशि कहां से लायेंगे. केंद्र ने क्या मदद की ये बताएं? 
बिहार कर्ज में डूबा है और यहां संगठित भ्रष्टाचार है. आप खजाना लूट के लूट के जा रहे हैं. केंद्र सरकार बताएं बिहार को क्या मदद कर रहे है. ऑर्गेनाइज्ड करप्शन सभी रिकॉर्ड को तोड़ चुका है. नीचे तक घूसखोरी और दलाली से जनता त्रस्त है. 2 अरब 25 करोड रुपए का मुख्यमंत्री यात्रा पर निकल रहे थे तो उसके लिए घोषणा की गई थी. 

तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि जनता से संवाद करने के लिए इतने पैसे खर्च कर रहे है. बिल्डिंग साफ सफाई के लिए रख रखाओ के लिए लगभग 688 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं. नल जल योजना में कितना भ्रष्टाचार हुआ है सबको पता है. सरकार के पास इसका आकलन है या नहीं लोग जानते है. बिना सोचे समझे 5 हजार पुल पुलिया बनाया गया, जिसका कोई उपयोग नहीं हो रहा है. किसने पूल बनवाए, पिछला बजट का कितना राशि खर्च हुआ कितना काम हुए ये बताएं?

यह भी पढ़ें:बीच सड़क पर मिला इंसान का कटा पैर, मुजफ्फरपुर की सनसनीखेज घटना

उन्होंने कहा कि लूट में कितने अधिकारी पकड़े गए, कितने को सरकार सजा दिलाती है. इसका आंकड़ा सरकार दें. क्या करेंगे, वो जाने. हमलोग आगे आगे रहेंगे, वो पीछे पीछे रहेंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि माई बहन योजना पर कुछ नहीं किया, हमे भरोसा हैं इसको आगे कॉपी करेंगे. ये बाहरी लोगों को फायदा पहुंचाना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें:Scorpio Video: अरवल में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो नहर में पलटी, 5 लोगों की हालत नाजुक

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;