'हर महीने बिहार में हो रही बिजनेसमैन की हत्या, लेकिन ये जंगलराज नहीं', तेजस्वी का नीतीश सरकार पर तंज
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2827221

'हर महीने बिहार में हो रही बिजनेसमैन की हत्या, लेकिन ये जंगलराज नहीं', तेजस्वी का नीतीश सरकार पर तंज

Tejashwi Yadav News: पटना में गोपाल खेमका की हत्या कर दी गई. इस घटना पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार की नीतीश सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साधा.

तेजस्वी यादव (File Photo)
तेजस्वी यादव (File Photo)

Tejashwi Yadav on Gopal Khemka: राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या पर नीतीश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और लिखा कि थाना से चंद कदम दूर पटना में बिहार के बड़े व्यापारी की गोली मारकर हत्या! हर महीने बिहार में सैकड़ों व्यापारियों की हत्या हो रही है, लेकिन जंगलराज नहीं कह सकते? क्योंकि इसे ही शास्त्रों में मीडिया प्रबंधन, परसेप्शन मैनेजमेंट और छवि प्रबंधन कहते है.

बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने शुक्रवार देर रात अपराधियों ने कानून-व्यवस्था को चुनौती देते हुए जाने माने उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या कर दी. वारदात के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. गांधी मैदान थाना क्षेत्र में रामगुलाम चौक के पास खेमका की हत्या के बाद शहर में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था, जिसके बाद शनिवार सुबह उनका पार्थिव शरीर उनके आवास लाया गया.

घटना के बाद मौके पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम पहुंची और साक्ष्य जुटाने का काम शुरू किया. अब तक की जांच में पुलिस को घटनास्थल से दो खाली कारतूस बरामद हुए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस फिलहाल हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है.

यह भी पढ़ें: पटना के टॉप 10 बिजनेसमैन थे गोपाल खेमका, जानिए कितनी थी संपत्ति?

गोपाल खेमका के भाई शंकर खेमका ने बताया कि हमें नहीं लगता कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी थी. वह हर रोज सुबह 10 बजे ऑफिस जाते थे. वारदात की जानकारी मिलने के बाद भी पुलिस निष्क्रिय रही, यह समझ से परे है. रात करीब डेढ़ बजे गांधी मैदान थाना की पुलिस पहुंची और करीब 2 बजे टाउन डीएसपी, फिर ढाई बजे पटना सिटी एसपी आईं. हमने खुद पुलिस को बताया कि कहां गोली चली है, कहां खोखा गिरा है. इसके बाद वे लोग ईंट से घेराबंदी करने लगे. ऐसा लग रहा था मानो वे तमाशा देखने आए हों.

यह भी पढ़ें: 'नीतीश का राक्षसराज', गोपाल खेमका की हत्या पर रोहिणी आचार्य का सीएम पर अटैक

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;