'राम भी चाहिए, रोटी भी चाहिए', नित्यानंद राय का बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2695075

'राम भी चाहिए, रोटी भी चाहिए', नित्यानंद राय का बड़ा बयान

Patna Latest News: बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुनौरा गांव में मां जानकी जन्मभूमि मंदिर है, जिसे पुनौरा धाम के नाम से भी जाना जाता है. वर्तमान में रामायण परिपथ के अंतर्गत अयोध्या आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक निश्चित रूप से जानकी की जन्मभूमि के दर्शन के लिए पुनौरा धाम पहुंचते हैं.

नित्यानंद राय (File Photo)
नित्यानंद राय (File Photo)

Patna News: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने 26 मार्च, 2025 दिन बुधवार को कहा कि देशवासियों को 'राम' भी चाहिए और 'रोटी' भी चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों काम कर रहे हैं. उन्होंने इस क्रम में बिहार के सीतामढ़ी में भव्य सीता मंदिर निर्माण की भी बात दोहराई. पटना में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण भी कराया और रोजगार देकर रोटी भी दी, जिसके कारण देश से 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए.

उन्होंने आगे कहा कि भगवान राम के बिना मां सीता कहां और मां सीता के बिना भगवान राम कहां? केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीता मईया के जन्मस्थान पर भव्य मंदिर निर्माण की घोषणा की है. पुनौरा धाम में भव्य मंदिर बनेगा और राम की अयोध्या में भव्य मंदिर और सीता मां के जन्मस्थान पर भव्य मंदिर हमारे सनातन संस्कृति को मजबूत करेगा. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बनेगा.

बता दें कि बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुनौरा गांव में मां जानकी जन्मभूमि मंदिर है, जिसे पुनौरा धाम के नाम से भी जाना जाता है. ऐसा माना जाता है कि माता सीता का जन्म इसी स्थान पर हुआ था. इससे जुड़ी कथा है कि मिथिला में एक बार भीषण अकाल पड़ा और वहां के पुरोहित ने राजा जनक को खेत में हल चलाने की सलाह दी. जब राजा जनक हल चला रहे थे, तब जमीन से मिट्टी का एक पात्र निकला, जिसमें माता सीता शिशु अवस्था में थीं.

यह भी पढ़ें:पवन सिंह, खेसारी लाल, निरहुआ से लेकर सभी कलाकार होंगे खुश! सरकार से 4 करोड़ का ऑफर

पुनौरा धाम आस्था का केंद्र है. वर्तमान में रामायण परिपथ के अंतर्गत अयोध्या आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक निश्चित रूप से जानकी की जन्मभूमि के दर्शन के लिए पुनौरा धाम पहुंचते हैं. मां जानकी की जन्मस्थली सीतामढ़ी जिला के पुनौरा धाम मंदिर के आसपास बेहतर पर्यटकीय सुविधाओं के विकास एवं आधारभूत संरचना के निर्माण के लिए हाल ही में सरकार ने बड़ी राशि उपलब्ध कराई है.

इनपुट: आईएएनएस

यह भी पढ़ें:भोजपुरी एक्ट्रेस कोमल सिंह ने वीडियो जारी कर बताया, 'तुमसे प्यार हुआ है'

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;