भारत की बेटियों के सिंदूर की शक्ति क्या होती है, ये दुनिया ने भी देखी: पीएम मोदी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2779279

भारत की बेटियों के सिंदूर की शक्ति क्या होती है, ये दुनिया ने भी देखी: पीएम मोदी

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को सिंदूर की ताकत दिखाई है. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीमा सुरक्षा बलों की वीरता और साहस की सराहना की और 10 मई को सीमा पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर इम्तियाज को श्रद्धांजलि दी.

पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 मई, 2025 दिन शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए पाकिस्तान पर अपना हमला जारी रखा. उन्होंने कहा कि भारत ने उसे सिंदूर की ताकत दिखाई है. उन्होंने दोहराया कि भारत चुपचाप बैठकर नहीं देखेगा और अगर भविष्य में कोई आतंकी हमला होता है तो वह जवाबी कार्रवाई करेगा, जैसा कि उसने पहलगाम आतंकी हमले के बाद किया था.

पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था. उस जघन्य आतंकी हमले में कई निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी. हमले के ठीक एक दिन बाद मैं बिहार आया और बिहार की धरती से देश से वादा किया. मैंने देश की आंखों में आंखें डालकर कहा था कि आतंकियों के ठिकाने धूल में मिल जाएंगे. इसी धरती से मैंने कसम खाई थी कि उन्हें उनकी कल्पना से परे सजा मिलेगी. आज जब मैं बिहार लौटा हूं तो मैं उस वादे को पूरा करके आया हूं. 

उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीमा सुरक्षा बलों की वीरता और साहस की सराहना की और 10 मई को सीमा पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर इम्तियाज को श्रद्धांजलि दी. पीएम ने कहा कि बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर इम्तियाज ने 10 मई को सीमा पर अपने प्राणों की आहुति दी. मैं बिहार के इस सपूत को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं... दुश्मन ने ऑपरेशन सिंदूर की ताकत देख ली है. उन्हें समझना चाहिए कि यह हमारे तरकश का सिर्फ एक तीर है. आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई न रुकी है और न ही थमेगी. अगर आतंक का गुंडा फिर से खड़ा हुआ तो भारत उसे उसके बिल से बाहर निकालकर कुचल देगा.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत की बेटियों के सिंदूर की शक्ति क्या होती है... ये पाकिस्तान ने भी देखी और दुनिया ने भी देखी! जिस पाकिस्तानी सेना की छत्रछाया में आतंकी खुद को सुरक्षित मानते थे... हमारी सेनाओं ने एक ही झटके में उनको भी घुटनों पर ला दिया. पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जब मैं बिहार आया हूं, तो अपना विचार पूरा करने के बाद आया हूं. जिन लोगों ने पाकिस्तान में बैठकर हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था... हमारी सेना ने उनके ठिकानों को खंडहर में बदल दिया.

यह भी पढ़ें:पीएम मोदी के बिहार दौरे पर सुलगी सियासत! 'विशेष पैकेज' के मुद्दे पर विपक्ष ने घेरा

लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अभी पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, हमारे कितने निर्दोष नागरिक मारे गए. इस जघन्य आतंकी हमले के एक दिन बाद मैं बिहार आया था और मैंने बिहार की धरती से देश से वादा किया था, वचन दिया था. उन्होंने कहा कि बिहार की धरती से आंख में आंख मिलाकर हमने कहा दिया था कि आतंक और आतंक के आकाओं के ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा. बिहार की धरती से मैंने कहा था कि उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी.

यह भी पढ़ें:पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी, भागलपुर से आरोपी गिरफ्तार, खोल दिया ये राज

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news

;