Bihar News: पीएम मोदी ने कहा कि हमारी लड़ाई देश के हर दुश्मन से है. चाहे सीमा पार हो देश के भीतर हो. बीते वर्षों में हमने हिंसा और अशांति फैलाने वालों का खात्मा किया है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद जब मैं बिहार आया था तो मैंने कहा था कि आतंकियों को उसकी कल्पना से परे सजा दी जाएगी. आज बिहार में, मैं जब आया हूं तो अपना वचन पूरा करके आया है.
Trending Photos
PM Modi News: बिहार विधानसभा का चुनाव इस साल होने वाला है. पीएम मोदी लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं. इस बीच पीएम मोदी दो दिवसीय बिहार का दौरा किया. 29 मई को पटना में रोड शो किया. वहीं, 30 मई को रोहतास के बिक्रमगंज में पीएम मोदी ने बिहार को 48500 करोड़ की सौगात दी. साथ ही अपने संबोधन में बिहार विधानसभा चुनाव का एजेंडा भी सेट कर दिया. चलिए जानते हैं पीएम मोदी की 10 बड़ी बातें क्या-क्या हैं.
1. बिक्रमगंज में पीएम मोदी ने कहा कि साल 2014 से पहले देश में 125 से ज्यादा जिले नक्सल प्रभावित थे, अब सिर्फ 18 जिले नक्सल प्रभावित बचे हैं. अब सरकार सड़क भी दे रही है, रोजगार भी दे रही है. वो दिन दूर नहीं जब माओवादी हिंसा का पूरी तरह से खात्मा हो जाएगा. शांति, सुरक्षा, शिक्षा और विकास गांव-गांव तक बिना रुकावट के पहुंचेंगे.
2. पीएम मोदी ने कहा कि मुंह पर नकाब लगाए, हाथों में बन्दुक थामें नक्सली कब कहां सड़कों पर निकल आएं, हर किसी को ये खौफ रहता था. नक्सल प्रभावित गांव में न तो अस्पताल होता था, न मोबाइल टावर, कभी स्कूल जलाए जाते थे, कंही सड़क बनाने वालों को मार दिया जाता था. इन लोगों का बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान पर कोई विशवस नहीं था. 2014 के बाद हमने इस दिशा में और तेजी से काम किया, हमने माओवादियों को उनके किए की सजा देनी शुरू की.
3. उन्होंने कहा कि आतंक का फन अगर फिर उठेगा, तो भारत उसे बिल से खींचकर कुचलने का काम करेगा. हमारी लड़ाई देश के हर दुश्मन से है, फिर वो चाहे सीमा पार हो या देश के भीतर हो. बीते वर्षों में हमने हिंसा और अशांति फैलाने वालों का कैसे खात्मा किया है, बिहार के लोग इसके साक्षी हैं.
4. जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मां भारती की रक्षा हमारे BSF के जवानों के लिए सर्वोपरि है. यही मातृभूमि की सेवा का पवित्र कर्तव्य निभाते हुए 10 मई को सीमा पर BSF सब-इंस्पेक्टर इम्तियाज शहीद हो गए थे. मैं बिहार के इस वीर बेटे को आदरपूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं.
5. उन्होंने कहा कि और मैं आज बिहार की धरती से फिर दोहराना चाहता हूं कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत की जो ताकत दुश्मन ने देखी है, दुश्मन समझ ले कि ये तो हमारे तरकश का केवल एक ही तीर है.आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई न रुकी ही, न थमी है.
6. बिहार के रोहतास के बिक्रमगंज से पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के एयरबेस, उनके सैन्य ठिकाने हमने कुछ ही मिनट में तबाह कर दिए. ये नया भारत है, ये नए भारत की ताकत है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने हमारी BSF का भी अभूतपूर्व पराक्रम और अदम्य साहस देखा है. हमारी सीमाओं पर तैनात BSF के जाबांज सुरक्षा की अभेद चट्टान हैं.
7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की बेटियों के सिंदूर की शक्ति क्या होती है... ये पाकिस्तान ने भी देखी और दुनिया ने भी देखी! जिस पाकिस्तानी सेना की छत्रछाया में आतंकी खुद को सुरक्षित मानते थे... हमारी सेनाओं ने एक ही झटके में उनको भी घुटनों पर ला दिया.
8. पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जब मैं बिहार आया हूं, तो अपना विचार पूरा करने के बाद आया हूं. जिन लोगों ने पाकिस्तान में बैठकर हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था... हमारी सेना ने उनके ठिकानों को खंडहर में बदल दिया.
9. उन्होंने कहा कि अभी पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, हमारे कितने निर्दोष नागरिक मारे गए. इस जघन्य आतंकी हमले के एक दिन बाद मैं बिहार आया था और मैंने बिहार की धरती से देश से वादा किया था, वचन दिया था. उन्होंने कहा कि बिहार की धरती से आंख में आंख मिलाकर हमने कहा दिया था कि आतंक और आतंक के आकाओं के ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा. बिहार की धरती से मैंने कहा था कि उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी.
10.रोहतास में पीएम ने आगे कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में जब बिहार से जंगलराज सरकार की विदाई हुई तो बिहार ने भी प्रगति की. बिहार में टूटी सड़कें, हाईवे, खराब रेलवे अब सिर्फ इतिहास बनकर ही रह गई है.
यह भी पढ़ें:भारत की बेटियों के सिंदूर की शक्ति क्या होती है, ये दुनिया ने भी देखी: पीएम मोदी
यह भी पढ़ें:पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी, भागलपुर से आरोपी गिरफ्तार, खोल दिया ये राज
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!