PM Modi to innaugurate Patna-Sasaram Expressway: 30 मई को पीएम मोदी बिक्रमगंज आते हैं तो इस साल यह उनका तीसरा दौरा होगा. सबसे पहले पीएम मोदी भागलपुर में 24 फरवरी को पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करने आए थे. उसके बाद मधुबनी में और अब 30 मई को बिक्रमगंज में उनका कार्यक्रम होगा.
Trending Photos
Patna Sasaram Expressway and Chausa Power Plant: ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से पहले पीएम मोदी (Pm Modi) बिहार के मधुबनी में थे और एक बार फिर वे बिहार के बिक्रमगंज जाने वाले हैं. माना जा रहा है कि 30 मई को पीएम मोदी रोहतास जिले के बिक्रमगंज (PM Modi Bihar Visit) का दौरा करने वाले हैं. उसी दिन वे पटना-सासाराम एक्सप्रेसवे (Patna Sasaram Expressway) का शिलान्यास और चौसा पावर प्लांट (Chausa Power Plant) का उद्घाटन करेंगे. पटना एयरपोर्ट के एक्सटेंशन (Patna Airport Extension) का उद्घाटन भी इसी दिन किया जाने वाला है. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samfrat Choudhary) ने बुधवार को यह जानकारी दी. पीएम मोदी के 30 मई को बिक्रमगंज के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, सांसद संजय झा, बिहार के मुख्य सचिव और डीजीपी भी वहां पहुंचे थे. सम्राट चौधरी ने बताया कि पीएम मोदी का यह महत्वपूर्ण दौरा है. पीएम के कार्यक्रम में कैमूर, बक्सर, भोजपुरी तथा औरंगाबाद के आसपास के जिले के लोग शामिल होंगे. पटना-सासाराम एक्सप्रेसवे के 2028 तक पूरा होने की उम्मीद है.
READ ALSO: पत्नी की याद में भावुक हुए नीतीश कुमार, बेटे निशांत संग पहुंचे पुश्तैनी गांव
29 मार्च को मिली थी मंजूरी
इसी साल 29 मार्च को पीएम मोदी के नेतृत्व में आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी ने पटना से सासाराम तक के लिए 120 किलोमीटर लंबे फोरलेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण को अपनी मंजूरी दी थी. इस प्रोजेक्ट पर 3712.40 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से पटना, भोजपुर, अरवल, रोहतास और सासाराम जिलों के बीच आवागमन सुगम हो जाएगा.
4 घंटे का सफर महज 2 घंटे में
इस एक्सप्रेसवे की खास बात यह होगी कि अभी सासाराम से पटना तक का सफर 4 घंटे में पूरा होता है और इसके बन जाने से यह महज 2 घंटे तक रह जाएगा. इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित हो सकेंगे. पटना के सदीसोपुर के पास नेशनल हाइवे 131जी से यह एक्सप्रेसवे शुरू होगा और सोन नदी पर एक नया फोरलेन पुल पार करना होगा.
READ ALSO: गर्मी भर रुक जाइए, जाड़े के दिनों में शुरू हो सकता है गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे
नेशनल हाइवे 19 से जुड़ेगा पटना सासाराम एक्सप्रेसवे
रूट की बात करें तो यह एक्सप्रेसवे गड़हनी, पीरो, बिक्रमगंज, मोकर और सासाराम के सुअरा तक पहुंच बनाने वाली है. सुअरा के आसपास यह नेशनल हाइवे 19 से जुड़ेगा. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर क्षेत्र में जहां कारोबार को प्रगति हासिल होगी, वहीं व्यापार और खेती किसानी को भी बेहद फादयदा होने वाला है. रियल एस्टेट का कारोबार भी रफ्तार पकड़ सकता है. इन सबसे जहां विकाय होगा, बल्कि रोजगार के भी नए मौके पैदा होंगे.
पटना सासाराम एक्सप्रेसवे के फायदे
1. कोईलवर पुल पर लगने वाले जाम से मिल सकती है मुक्ति
2. पटना से सासाराम के बीच सफर सुगत होगा और कनेक्टिविटी बढ़ेगी.
3. सासाराम के लोगों की पटना और बिहटा एयरपोर्ट तक तेज कनेक्टिविटी होगी.
4. इलाज के लिए पटना आने वालों के लिए सफर आसान होगा
5. किसानों को उनकी जमीन का मुआवजा मिलने के अलावा इनकी कीमतें भी बढ़ेंगी.
READ ALSO: 'घर में घुसकर मारेंगे', भारत की नई सैन्य नीति का एलान: जयराम विप्लव