PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी के बिहार दौरे पर सुलगी सियासत! 'विशेष पैकेज' के मुद्दे पर विपक्ष ने घेरा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2778910

PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी के बिहार दौरे पर सुलगी सियासत! 'विशेष पैकेज' के मुद्दे पर विपक्ष ने घेरा

PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी के बिहार दौरे पर राष्ट्रीय जनता दल महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ कांति सिंह ने प्रधानमंत्री के इस दौरा पर सवाल खड़े किए हैं. प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने क्या कुछ कहा है. इसको जानने के लिए पूरी खबर पढ़िए.

पीएम मोदी का बिहार दौरा
पीएम मोदी का बिहार दौरा

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ ही देर के बाद रोहतास जिले के बिक्रमगंज आने वाले हैं. पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह नजर आ रहा है. तो वहीं विपक्ष इस दौरे पर सवाल उठा रहा है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ कांति सिंह ने प्रधानमंत्री के इस दौरा पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने पीएम के दौरे पर निशाने साधते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री जब आ रहे हैं, तो सिर्फ करोड़ों की योजनाओं की घोषणा नहीं करें, बल्कि बिहार को 'विशेष पैकेज' देने की बात करें. तब जाकर यहां की जनता मानेगी कि प्रधानमंत्री बिहार की चिंता करते हैं.

यह भी पढ़ें: Jehanabad News: सीमेंट की बोरी लेकर जा रहा था मजदूर, रास्ते में लगी करंट, मौत

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रोज नई-नई घोषणाएं कर रहे हैं लेकिन पहले से जो उद्योग तंत्र हैं, वह बंद हो गए हैं. डालमियानगर उद्योग समूह को फिर से शुरू करने की सरकार की कोई योजना नहीं है. प्रशासनिक तंत्र बेलगाम हो गया है. विधि व्यवस्था की स्थिति संकट में है. राज्य में बेरोजगारी चरम पर है. ऐसे में प्रधानमंत्री को विशेष पैकेज की घोषणा करनी चाहिए. सिर्फ योजनाओं के उद्घाटन तथा शिलान्यास से नहीं होगा. जब तक बिहार को विशेष पैकेज नहीं मिलेगा, तब तक जनता आप पर भरोसा नहीं कर सकती है.

बता दें कि पीएम मोदी फिलहाल दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. बीते दिन यानी 29 मई को पीएम मोदी राजधानी पटना में रोड शो था. जिसके बाद आज (30 मई 2025) को वह रोहतास जिले के बिक्रमगंज आने वाले हैं. इस दौरे पर पीएम बिहार को 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का तोहफा देने वाले हैं. इसी दौरान वह आज रोहतास के बिक्रमगंज में चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं. जिसको लेकर बिहार का राजनीतिक पारा हाई हो गया है. यह वजह है कि पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर सियासत जारी है.

इनपुट- अमरजीत कुमार यादव

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;