Upendra Kushwaha News: कुशवाहा ने कहा कि शाहाबाद और इससे सटा मगध के इलाके में षडयंत्र की वजह से एनडीए का खाता नहीं खुला. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी सभी बात जानते हैं और स्थानीय लोग वाकिफ है कि कौन है षडयंत्र के पीछे.
Trending Photos
Upendra Kushwaha News: बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं. इसी कड़ी में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी वाल्मीकि नगर में पार्टी के तीन दिवसीय मंथन शिविर का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में कुशवाहा ने 14 सूत्री प्रस्ताव पारित किया गया. कुशवाहा ने घोषणा की कि राष्ट्रीय लोक मोर्चा 25 मई से संविधान अधिकार परिसीमन सुधार कार्यक्रम के तहत अभियान चलाएगी. उन्होंने कहा कि यह अभियान शाहाबाद से शुरू होगा. कुशवाहा ने कहा कि शाहाबाद से कार्यक्रम शुरू करने का खास मकसद है. उन्होंने दावा कि दांव-पेंच की गंदी राजनीति के कारण लोकसभा चुनाव में पूरा इलाका साफ हो गया था. विधानसभा चुनाव में भी यही राजनीति की जा रही है.
कुशवाहा ने कहा कि शाहाबाद और इससे सटा मगध के इलाके में षडयंत्र की वजह से एनडीए का खाता नहीं खुला. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी सभी बात जानते हैं और स्थानीय लोग वाकिफ है कि कौन है षडयंत्र के पीछे. इस बार सजग रहना है, इसलिए शाहबाद से कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है. विधानसभा चुनाव कैसे मजबूती से जीता जा सके, इसको लेकर विचार किया गया है. इस दौरान कुशवाहा ने एक बार फिर से परिसीमन की मांग की है. उन्होंने कहा कि एक बड़ा मुद्दा है जिसको लेकर पिछले 50 वर्षों से कुछ राज्यों का नुकसान हो रहा है. वह मुद्दा है डिलिमिटेशन का, संविधान कहता है कि हर दस वर्ष में जनगणना और इसके अनुसार परिसीमन निर्धारित करना है. शुरू में 30 वर्ष तक यह व्यवस्था चली. लेकिन आपातकाल के बाद से बंद हो गई. उन्होंने कहा कि यदि नया परिसीमन हो तो लोकसभा में बिहार से 40 के बदले 60 सांसद चुनकर लोकसभा पहुंचेंगे. वैसे हो विधानसभा में भी संख्या बढ़ जाएगी.
ये भी पढ़ें- क्या सपा भी लड़ेगी बिहार विधानसभा चुनाव, तेजस्वी से अखिलेश के सांसद ने की मुलाकात
राज्यसभा सांसद ने कहा कि औसतन 10 लाख मतदाता मिलकर एक सांसद चुनते हैं, जबकि कई ऐसे लोकसभा क्षेत्र हैं जहां तीस लाख लोग मिलकर एक सांसद चुन रहे हैं. इससे सभी वर्गों का नुकसान हो रहा है. आपातकाल के इस काले धब्बे को दूर करने के लिए हमारी पार्टी किसी भी सीमा तक जाएगी. आज भी एक कला धब्बा है लोकतंत्र पर जिसका नुकसान बिहार सहित कई राज्यों को उठाना पड़ रहा है. बढ़ी हुई आबादी के हिसाब से क्षेत्रों की संख्या नहीं बधाई गई और विकेंद्रीकरण नहीं किया गया है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!