Bihar News: रोहतास जिले में सोन नदी में नहाने के दौरान पांच बच्चे डूब गए, जिनमें से दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं बेगूसराय में सिमरिया गंगा घाट में स्नान करने के दौरान डूबे दूसरे युवक का शव आज तीसरे दिन बरामद किया गया.
Trending Photos
Bihar News: बिहार के रोहतास जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यहां सोन नदी में नहाने के दौरान पांच बच्चे डूब गए. जिनमें से दो बच्चों की मौत हो गई और 2 बच्चों को ग्रामीणों ने बचा लिया, वहीं एक बच्ची की तलाश जारी है. यह हादसा नौहट्टा थाना क्षेत्र के बांदू गांव में शनिवार (26 अप्रैल) की शाम को हुआ. बताया जा रहा है कि बांदू गांव निवासी नरेश कहार के नवनिर्मित घर का गृह प्रवेश (शुक्रवार, 25 अप्रैल) को संपन्न हुआ था. इस मौके पर उनके घर पर कई रिश्तेदार आए थे. शनिवार की शाम को उन्हीं रिश्तेदारों के पांच बच्चे पास बह रही सोन नदी में नहाने के लिए चले गए. नहाने के दौरान एक बच्ची अचानक गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी. उसे बचाने के लिए चार और बच्चे नदी में समा गए.
इस दौरान एक ग्रामीण की उन पर नजर पड़ी और उसने तत्काल नदी में छलांग लगा दी. ग्रामीण ने अपनी जान की परवाह किए बिना 2 बच्चों को नदी से बाहर निकाला. वहीं 2 बच्चों का शव बरामद किया गया. एक बच्चा अभी भी लापता है, उसकी तलाश की जा रही है. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. मृतकों में झारखंड के जपला निवासी अरविंद कहार की 12 वर्षीय पुत्री मनीषा कुमारी और औरंगाबाद जिले के मोहन चंद्रवंशी की 17 वर्षीय पुत्री रुचि कुमारी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार में फिर करवट ले रहा मौसम, इन 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
इसी तरह का एक हादसा बेगूसराय से भी सामने आया है. बेगूसराय में सिमरिया गंगा घाट में स्नान करने के दौरान डूबे दूसरे युवक का शव आज तीसरे दिन बरामद किया गया. घटना चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया गंगा घाट की है. यहां शुक्रवार (25 अप्रैल) की सुबह स्नान करने के दौरान दो युवक डूब गए थे. जिसमें से बिहट गांव के कुंदन सिंह के 22 वर्षीय बेटे आदित्य कुमार का शव उसी दिन देर शाम बरामद किया गया था, जबकि मटिहानी थाना क्षेत्र के चकबल्ली दियारा निवासी नरेंद्र राय के 22 वर्षीय बेटे शुभम कुमार का शव तीसरे दिन आज रविवार (27 अप्रैल) को बरामद कर लिया गया है. शव बरामद होते ही परिजनों में कोहराम मच गया है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!