Chhapra News: उप-मुखिया को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली, अस्पताल में भर्ती, एकमा विधायक भी मिलने पहुंचे
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2667099

Chhapra News: उप-मुखिया को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली, अस्पताल में भर्ती, एकमा विधायक भी मिलने पहुंचे

Chhapra Crime News: घायल उप-मुखिया कमलेश यादव सिधरिया टोला के रहने वाले हैं. वे पंचायत के कोडर गांव से शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे. इसी बीच बदमाशों ने उनको गोली मार दी.

प्रतीकात्मक
प्रतीकात्मक

Bihar Crime News: बिहार के गया जिले में अपराधियों के हौंसले काफी बढ़े हुए नजर आ रहे हैं. बदमाश बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी मांझी प्रखण्ड के मुबारकपुर पंचायत के उप मुखिया को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया. घायल सिधरिया टोला निवास कमलेश यादव बताए जाते हैं, जो कि उप मुखिया भी हैं. घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार, उप-मुखिया पंचायत के कोडर गांव से शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे, इसी बीच अपराधियों ने गोली मार दी. घटना के बाद घायलावस्था में ग्रामीणों ने एकमा निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

घटना की सूचना मिलने के बाद सहायक पुलिस अधीक्षक संकेत कुमार पूरे दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए. उधर उप मुखिया के गोली लगने कि सूचना मिलने के बाद एकमा के विधायक श्रीकांत यादव अस्पताल पहुंचे और घायल उप मुखिया से घटना की जानकारी ली. एकमा और मांझी की पुलिस ने अस्पताल में जाकर घायल से घटना की जानकारी ली और जांच में जुट गई है. इससे पहले जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मकनपुरा चंवर में शुक्रवार (28 फरवरी) को दो व्यक्तियों की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में बुजुर्ग की शर्मनाक करतूत, मासूम के साथ किया अप्राकृतिक यौनाचार

एक व्यक्ति के हाथों को बांध कर घुटने पर बैठा कर सिर में गोली मारी गई, वहीं दूसरे व्यक्ति के सीने में गोली मारी गई थी. मृतकों की पहचान मसरख थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव के फारुख- पिता ईद मोहम्मद और अशरफ- पिता सकरीद साकिन कवालपुर थाना मशरक के रूप में हुई है. अपराधियों ने शवों को मृतकों के घर से 35 किलोमीटर दूर फेंका था. दोहरे हत्या की वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. पुलिस को घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;