भगवान बाजार पुलिस ने हथियार सप्लाई करने वाले 3 लोंगो को किया गिरफ्तार, कल गश्ती के क्रम संदेह के आधार पर एक व्यक्ति के मोबाइल चैट पर हथियार की फ़ोटो वाट्सअप करने पर पूछताछ में हुआ खुलासा, 3 देशी कट्टा 5 जिंदा कारतूस, 2 खोखा एक बाइक और मोबाइल जप्त.
Trending Photos
saran Police: सारण पुलिस की सक्रियता एक बार फिर रंग लाई है. अवैध हथियार सप्लायर के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें बाप-बेटे की जोड़ी भी शामिल है. हिरासत में आये व्यक्ति के मोबाइल जांच के क्रम में पुलिस को मिली कामयाबी, इस संबंध में एसएसपी ने बताया कि भगवान बजार नगर थानान्तर्गत गस्ती दल द्वारा वाहन चेकिंग के क्रम में संदेह के आधार पर 01 व्यक्ति को रोककर आवश्यक पुछताछ एवं जांच की गयी. गिरफ्तार आरोपियों में से एक ने खुलासा किया कि वह इंतेखाब खान और उसके पिता गुड्डु खान से हथियार लेकर खरीद-बिक्री करता था। मामले में नगर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है.
जांच के क्रम में उक्त व्यक्ति इंतेखाब व्हाट्सएप पर अवैध हथियार के संबंध में चैट एवं फोटो प्राप्त हुआ। जिसके संबंध में उक्त व्यक्ति मोबाइल के पुछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि ये. इनके पिता जिससे साथ व्हाट्सएप चैट की जा रही थी, सभी मिलकर हथियार की खरीद-बिक्री करते हैं तथा मेरे द्वारा कुछ हथियार उसे बेचने के लिए दिया गया है.
ये भी पढें: हिंदू लड़की का मुस्लिम लड़के ने किया था किडनैप, पुलिस ने धर दबोचा, ये रही पूरी घटना
इंतेखाब खान के निशानदेही पर जिनके साथ व्हाट्सएप चैट की जा रही थी. किशन जयसवाल के घर विधिवत छापामारी किया गया, छापामारी के क्रम में उक्त व्यक्ति के पास से 02 देशी कट्टा, 02 जिन्दा कारतुस एवं 01 मिस फायर बरामद किया गया.बरामद हथियार के बारे में किशन जयसवाल से पुछताछ किया गया तो उसके द्वारा बताया गया कि ये हथियार इंतेखाब खान और इसके पिता गुड्डु खान के पास से लाया गया है, जिसे मेरे द्वारा खरीद बिक्री की जाती है.
किशन जयसवाल के निशानदेही पर गुड्डु खान के घर भगवानबाजार थाना के सहयोग से छापामारी कर 02 फायर किया हुआ खोखा बरामद किया गया, साथ हीं किशन जयसवाल के घर पुनः छापामारी कर 01 देशी पिस्टल एवं 02 जिन्दा कारतुस बरामद किया गया। उक्त सभी बरामद अवैध हथियार, मोबाइल एवं मोटरसाइकिल को विधिवत जप्त कर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा नगर थाना कांड सं0-448/25,धारा-25 (1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है.
इनपुट: राकेश कुमार सिंह
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!