Waqf Law: बीजेपी मुस्लिम नेताओं को मिल रही जान से मारने की धमकी, शमशाद अंसारी ने सुरक्षा की गुहार लगाई
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2709731

Waqf Law: बीजेपी मुस्लिम नेताओं को मिल रही जान से मारने की धमकी, शमशाद अंसारी ने सुरक्षा की गुहार लगाई

Sitamarhi Latest News: वक्फ कानून के सपोर्ट पर बीजेपी मुस्लिम नेता शमशाद अंसारी को जान से मारने की धमकी मिल रही है. इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की है. साथ ही सुरक्षा की मांग की है.

बीजेपी मुस्लिम नेता शमशाद अंसारी को मिल रही जान से मारने की धमकी
बीजेपी मुस्लिम नेता शमशाद अंसारी को मिल रही जान से मारने की धमकी

Sitamarhi News: संसद के दोनों सदनों से वक्फ संशोधन बिल पास होकर राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद कानून बन गया है. अब इसको लेकर बीजेपी मुस्लिम नेताओं की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. एक तरफ बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन को धमकियां दी गई. वहीं, अब सीतामढ़ी के बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री को जान से मारने की धमकी दी गई है. इसके बाद बीजेपी नेता ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

दरअसल, वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद बिहार में बीजेपी अल्पसंख्यक नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें वक्फ बिल संशोधन के समर्थन में नेताओं ने स्टेटमेंट दिया था. इसके बाद धमकी मिलना शुरू हो गया. सोशल साइट के जरिए पर्सनल पेज पर धमकियां दी जा रही है. धमकी के बाद नेता दहशत में हैं. 

यह भी पढ़ें:बिहार में अनकंट्रोल क्राइम! तेजस्वी यादव ने जारी किए 117 वारदातों की लिस्ट

सीतामढ़ी के बीजेपी नेता शमशाद अंसारी बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री साथ ही ऑल इंडिया पासमंदा मुस्लिम महाज के प्रदेश महासचिव पद पर भी कार्यरत हैं. इस पूरे मामले को लेकर बाजपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. साथ ही पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

5 अप्रैल, 2025 को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने समस्तीपुर में कहा था कि लोकसभा और राज्यसभा में पेश हुआ वक्फ संशोधन विधेयक मुसलमानों के हित में है. इस दौरान उन्होंने बताया था कि इस बिल के दोनों सदनों में पास होने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार धमकियां दी जा रही हैं, गालियां दी जा रही हैं, लेकिन ऐसी धमकियों से वे डरने वाले नहीं हैं. ऐसे लोगों की वह पहचान करा रहे हैं.

रिपोर्ट: त्रिपुरारी सरण

यह भी पढ़ें:VIDEO: गोपालगंज में थावे महोत्सव के पहले दिन कल्पना ने बांधा समा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;