Sitamarhi News: पुनौरा धाम में 8 अगस्त को ऐतिहासिक भूमि पूजन, जानकी मंदिर का होगा शिलान्यास, हर गांव में भेजा जा रहा निमंत्रण
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2866409

Sitamarhi News: पुनौरा धाम में 8 अगस्त को ऐतिहासिक भूमि पूजन, जानकी मंदिर का होगा शिलान्यास, हर गांव में भेजा जा रहा निमंत्रण

Sitamarhi News: सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में जानकी मंदिर के भूमि पूजन को लेकर कवायद तेज कर दी गई है. NDA के नेताओं का लगातार सीतामढ़ी का दौरा होने लगा है. इसी दौरान पश्चिम चंपारण के सांसद संजय जायसवाल भी सीतामढ़ी पहुंचे और निमंत्रण रथ को रवाना किया.

पुनौरा धाम में 8 अगस्त को होगा भूमि पूजन
पुनौरा धाम में 8 अगस्त को होगा भूमि पूजन

Sitamarhi News: बिहार के सीतामढ़ी जिले में स्थित पवित्र पुनौरा धाम में जानकी मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. 8 अगस्त को होने वाले इस विशेष आयोजन को लेकर जिलेभर में धार्मिक और राजनीतिक गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं. इस ऐतिहासिक क्षण को भव्य रूप देने के लिए एनडीए (NDA) के नेताओं का पुनौरा धाम आना-जाना लगातार बना हुआ है, जिससे आयोजन की महत्ता और जनभागीदारी का स्तर स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव ने गोपालगंज में बंधवाई राखी, कहा- जनता का कर्ज सूद समेत चुकाऊंगा

इसी कड़ी में पश्चिम चंपारण के सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. संजय जायसवाल सीतामढ़ी पहुंचे. उन्होंने ‘निमंत्रण रथ’ को हरी झंडी दिखाकर जिले के सभी गांवों के लिए रवाना किया. इस निमंत्रण रथ का उद्देश्य है कि हर गांव और हर व्यक्ति तक भूमि पूजन समारोह की जानकारी पहुंचे और उन्हें इस पवित्र आयोजन में आमंत्रित किया जा सके. रथ के जरिए लोगों को इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन से जोड़ने की कोशिश की जा रही है, जिससे एक सामूहिक आस्था का माहौल निर्मित हो सके.

इस अवसर पर बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री मोतीलाल प्रसाद भी उपस्थित रहे. उनके साथ सीतामढ़ी जिला भाजपा अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता सहित कई अन्य एनडीए नेता भी मौजूद थे. नेताओं ने भूमि पूजन को मिथिला संस्कृति के गौरव से जोड़ा और कहा कि यह आयोजन न सिर्फ धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह क्षेत्रीय सांस्कृतिक पहचान को भी मजबूत करेगा.

जानकी जन्मभूमि पुनौरा धाम को वैश्विक धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में यह भूमि पूजन एक बड़ा कदम माना जा रहा है. आयोजन से मिथिला क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की उम्मीद है.

इनपुट- त्रिपुरारी शरण

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;