Marathi vs Hindi: हिंदी और मराठी भाषा का विवाद अब नासूर बनता जा रहा है. घाटकोपर में महिला के साथ मराठी बोलने को लेकर दबाव बनाया जाने का वीडियो वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Bihar News: मुंबई के घाटकोपर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें एक महिला संजीरा देवी जो बिहार के सीतामढ़ी की रहने वाली है, उन्हें जबरदस्ती मराठी बोलने के लिए कहा जा रहा था, लेकिन उन्होंने कहा कि वह हिंदुस्तान में रहती हैं, हिंदी बोलूंगी...जिसके बाद सोमवार की रात उद्धव ठाकरे गुट की कुछ महिला कार्यकर्ताओं ने संजीरा देवी से माफी मंगवाई.
संजीरा देवी का परिवार अपना कैटरर्स का बिजनेस चलता है. पति मदन राम जो मदन कैटरर सर्विस के मालिक हैं और संजीरा देवी के पति हैं. उन्होंने बताया कि उनके ऊपर कोई दबाव नहीं है. मदन ने बताया कि उनकी पत्नी सोमवार को महिलाओं के आने के बाद से थोड़ी डरी हुई है.
मदन का कहना है कि उन्हें मराठी भाषा बोलने आता हैं और उसका सम्मान भी करते हैं. पुलिस भी बोल कर गई है कि अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता है, तो उन्हें सूचित किया करें, लेकिन जबरदस्ती कुछ भी नहीं करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Thakurganj Assembly Seat: कनकपुर से बना ठाकुरगंज, इस क्षेत्र के विधायक हैं सऊद असरार
संजीरा देवी का बेटा और बेटी बॉस्केट बाल खेलते हैं और कई मेडल जीत चुके हैं. संजीरा देवी की बिहार सरकार से मांग है कि अगर बिहार सरकार इनके बच्चों को नौकरी देती है तो वो अभी अपनी दुकान पर ताला लगाकर बिहार चली जायेंगी, लेकिन बिहार सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिलने के चलते इन्हें मुंबई में रहना पड़ रहा है. अगर वह यहां नहीं होती तो इस तरह की चीजें उनके साथ नहीं होती.
रिपोर्ट: विकास चौधरी
यह भी पढ़ें: किशनगंज सीट से खुला था ओवैसी की पार्टी का बिहार में खाता, कांग्रेस का रहता है दबदबा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!