Sitamarhi News: बिहार के सीतामढ़ी में जहरीली भोजन खाने से तकरीबन 40 बच्चियां बीमार हो गई हैं. 5 बच्ची की बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.
Trending Photos
Sitamarhi News: बिहार के सीतामढ़ी जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां जहरीली भोजन खाने से 40 बच्चियां बीमार हो गई है. जिसमें कई लड़कियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह घटना बेलसंड अनुमंडल के भटौलिया स्थित कस्तूरबा गांधी स्कूल के गल्स होस्टल में हुई है. यहां बीते बुधवार की रात्रि में जहरीली भोजन खाने से तकरीबन चालीस बच्चियां अचानक से बीमार हो गई. रात में खाना खाने के बाद अचानक बच्चियों की तबियत बिगड़ने लगी. सभी को दस्त और उल्टी की शिकायत आने लगी. सभी बच्चियों की एक साथ बिगड़ती हालत को देखते हुए आनन-फानन में सभी बीमार बच्चियों को बेलसंड अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें: क्या कर रही पुलिस? घर के आगे बैठे युवक पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार, हुई मौत
5 बच्चियों की हालत गंभीर
डीएम के निर्देश पर सीतामढ़ी से मेडिकल टीम को बेलसंड अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया, ताकि स्थिति को नियंत्रित में किया जा सके और सभी लड़कियों का इलाज समय से हो सके. मिली जानकारी के मुताबिक, 5 बच्चियों की हालत गंभीर होते देख चिकित्सक द्वारा उन्हें बेहतर इलाज के लिए SKMCH मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: नीतीश जी का विकास खोज रहा मंगरी देवी का परिवार! बासगीत भूमि के लिए भटक रहे दर बदर
क्या खाने में गिरी थी छिपकली?
इस घटना के बाद बेलसंड अनुमंडलीय अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. बच्चियों ने चिकित्सकों को बताया कि खाना बनाने के दौरान खाने में छिपकली गिर जाने से भोजन जहरीली हो गई, जिसको खाने के बाद से सभी बीमार हो गए हैं.
इनपुट - त्रिपुरारी शरण
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!