Hajipur Crime: बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, शराब तस्करी का भी चलता था धंधा, 4 आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2861422

Hajipur Crime: बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, शराब तस्करी का भी चलता था धंधा, 4 आरोपी गिरफ्तार

Hajipur Crime: वैशाली पुलिस ने शराब तस्करी के लिए बाइक चोरी करने वाले एक गिरोह का खुलासा करते हुए चोरी की 4 बाइक के साथ दो नाबालिग सहित चार को गिरफ्तार कर लिया है.

वैशाली में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश
वैशाली में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश

Hajipur Crime: बिहार के वैशाली जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. हाजीपुर में सक्रिय एक ऐसे संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया गया है, जो न केवल बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था, बल्कि इन चोरी की गई बाइकों का इस्तेमाल शराब तस्करी जैसे अवैध धंधों में भी करता था. इस मामले में वैशाली पुलिस ने दो नाबालिग सहित कुल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है, और उनके कब्जे से चार चोरी की बाइक भी बरामद की गई हैं.

यह भी पढ़ें: Bettiah News: 15 थानों में स्थायी थानाध्यक्षों की तैनाती, 3 पदाधिकारियों पर गिरी गाज

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि बीते कुछ दिनों से समाहरणालय के पीछे कचहरी मैदान में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं. इन घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए वैशाली एसपी ने एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया था. यह टीम तकनीकी साक्ष्यों और मानवीय सूचनाओं के आधार पर जांच में जुटी थी. जांच के दौरान टीम को सफलता मिली और चार लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनमें से दो नाबालिग हैं. 

पूछताछ में आरोपियों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए. उन्होंने बताया कि यह गिरोह हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र ही नहीं, बल्कि आसपास के कई थाना क्षेत्रों में भी बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. चोरी की गई बाइकों को गिरोह मात्र 5,000 रुपये में बेच देता था और उनका इस्तेमाल शराब की तस्करी में किया जाता था, जो राज्य में पूर्णतः प्रतिबंधित है. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चार बाइक बरामद की हैं और अब तक की जांच में 15 बाइक चोरी के मामलों का भी खुलासा हो चुका है. यह गिरोह लंबे समय से पुलिस की नजर में था, लेकिन अब उसके प्रमुख सदस्यों की गिरफ्तारी से बाइक चोरी और तस्करी के नेटवर्क को एक बड़ा झटका लगा है.

एसडीपीओ सुबोध कुमार ने यह भी बताया कि पकड़े गए दो नाबालिगों को रिमांड होम भेजा गया है, जबकि अन्य दो बालिग आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है. पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही इस नेटवर्क से जुड़े और नाम सामने आएंगे. इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि वैशाली पुलिस बाइक चोरी और शराब तस्करी जैसे अपराधों पर लगाम कसने के लिए पूरी तरह सक्रिय है.

इनपुट- प्रिंस सूरज

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news

;