Road Accident: गया में तालाब में गिरी स्कार्पियो, पूरे परिवार की दर्दनाक मौत, वैशाली में भी रफ्तार का कहर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2709650

Road Accident: गया में तालाब में गिरी स्कार्पियो, पूरे परिवार की दर्दनाक मौत, वैशाली में भी रफ्तार का कहर

बिहार में कई जिलों में रफ्तार का कहर देखने को मिला. गया में हुए सड़क हादसे में पूरे परिवार की मौत हो गई तो वैशाली में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मधुबनी में अनियंत्रित वाहन ने 2 लोगों को रौंद दिया.

प्रतीकात्मक
प्रतीकात्मक

Bihar Road Accident: बिहार के गया जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां हुए एक सड़क हादसे में पूरे परिवार की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, पूरा परिवार एक स्कार्पियो गाड़ी में बैठकर श्रद्धा कार्यक्रम से लौट रहा था. रास्ते में गाड़ी अनियंत्रित होकर एक तालाब में जा गिरी और पूरे परिवार की डूबकर मौत हो गई. घटना वजीरगंज के दखिनगांव के पास हुई है. हादसे में मरने वालों में पति-पत्नी के साथ उनके दो बेटे हैं. मृतक परिवार खिजरसराय के शहवाजपुर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.

उधर वैशाली जिले के महीषौर थाना क्षेत्र में भी रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां एक अनियंत्रित ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि लोग दुल्हन बिदा कराकर ला रहे थे और कार में दुल्हा-दुल्हन भी सवार थे. हादसे में नई-नवेली दुल्हन की सहित 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि दूल्हा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना महीषौर थाना क्षेत्र के पनसला चौक के पास की है. मरने वालों की पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र के पानापुर कुशियारी निवासी क्रांति कुमार की पत्नी बबीता देवी, 8 वर्षीय पुत्री सोनाक्षी कुमारी, गणेश राय की पत्नी आंगनबाड़ी सहायिका मोना देवी के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है कि महीषौर थाना क्षेत्र के पनसला चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार में सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूल्हा सहित 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. आनन-फानन में तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस दोनों गाड़ियों (ट्रक और कार) को थाने लेकर आ गई है. अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें- नीचे कपड़े की दुकान में भीषण आग, ऊपर मकान में फंसे कई लोग, देखें भयानक Video

इसी तरह से मधुबनी में जयनगर थाना के कोरहिया गांव के पास एक पिकअप गाड़ी ने 4 लोगों को रौंद दिया, जिसमें 02 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे से इलाके में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि कमला बांध इस्लामिया चौक के पास चाय की दुकान पर लोग चाय पी रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने कुछ लोगों को रौंद दिया. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान कोरहिया गांव निवासी मोहम्मद तस्लीम (65) व मोहम्मद सफिक (50) के रूप में हुई है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चालक को गिरफ्तार करके वाहन को जब्त कर लिया है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;