Bihar Weather: बिहार के हर कोने में आज भयंकर बारिश की संभावना! आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2823348

Bihar Weather: बिहार के हर कोने में आज भयंकर बारिश की संभावना! आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी

Bihar Weather Update: बिहार में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण आम जनजीवन पर असर पड़ा है. इसी बीच आज राज्य के लगभग हर जिले में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

बिहार वेदर रिपोर्ट
बिहार वेदर रिपोर्ट

Bihar Weather Update: बिहार में मानसून ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है. बीते कुछ दिनों से राज्य के विभिन्न जिलों में तेज बारिश हो रही है, जिससे आम जनजीवन पर असर पड़ा है. मंगलवार को पटना, भागलपुर, भोजपुर, मुंगेर और लखीसराय जैसे जिलों में झमाझम बारिश दर्ज की गई. खासकर राजधानी पटना में बारिश के कारण रेलवे स्टेशन सहित कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं नेपाल में लगातार हो रही मूसलधार बारिश के चलते बिहार की प्रमुख नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे राज्य के कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है और संवेदनशील इलाकों की निगरानी बढ़ा दी गई है.

यह भी पढ़ें: सीएम नीतीश के गृह क्षेत्र में 'हर घर नल-जल' योजना ने तोड़ा दम, पानी के लिए हाहाकार

मौसम विभाग का अलर्ट
आज पूरे बिहार में बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने बुधवार (2 जुलाई 2025) को पूरे राज्य में बारिश की संभावना जताई है. खासकर दक्षिण बिहार के कैमूर और रोहतास जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं पूरे प्रदेश में गरज-चमक, आंधी और ठनका गिरने की आशंका को लेकर येलो अलर्ट घोषित किया गया है. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण जिले में मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार जिले में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका जताई गई है.

बीते दिन यानी मंगलवार को बिहार के 36 में से 34 जिलों में वर्षा रिकॉर्ड की गई. सबसे अधिक वर्षा रोहतास जिले में 40.2 मिमी दर्ज की गई. वहीं पटना में 38.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा बक्सर में 25.3 मिमी, भागलपुर में 20 मिमी, आरा में 19.4 मिमी, वैशाली में 15.9 मिमी और गया जिले में 14.8 मिमी बारिश दर्ज की गई. 

पटना में आज भी बारिश की संभावना
राजधानी पटना में बुधवार को बादल छाए रहने, बिजली चमकने और एक-दो स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बिजली गिरने के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें. बता दें कि बिहार में मानसून की रफ्तार ने जहां खेती-किसानी को राहत दी है, वहीं शहरी इलाकों में जलजमाव और ग्रामीण इलाकों में बाढ़ का खतरा चिंता का विषय बना हुआ है. आने वाले दिनों में मौसम पर नजर रखना और प्रशासनिक सतर्कता जरूरी होगी.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;