Bihar Liquor Caught: डाक पार्सल गाड़ी में टल्ली होने का सामान, वैशाली में भी भूसा के नीचे निकली शराब
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2841965

Bihar Liquor Caught: डाक पार्सल गाड़ी में टल्ली होने का सामान, वैशाली में भी भूसा के नीचे निकली शराब

Bihar Liquor Ban: पटना-गया एनएच-22 पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक डाक पार्सल गाड़ी से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पकड़ी है. इस मामले में वाहन चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इसी तरह से वैशाली पुलिस ने एक ट्रक विदेशी शराब बरामद किया है. मौके से शराब तस्कर फरार हो गए.

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Bihar Liquor Ban: बिहार में विधानसभा चुनाव की आहट से ही शराब तस्कर एक्टिव हो गए हैं. चुनावी साल में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से लगातार शराब पकड़े जाने की खबरें आ रही हैं. इसी कड़ी में राजधानी पटना में पुलिस ने डाक पार्सल गाड़ी से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की. पुलिस ने 199 कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस घटना से साफ है कि शराब माफिया नए-नए तरीको का इस्तेमाल कर रहे हैं. हालांकि, पुलिस ने उन्हें फिर भी धर दबोचा. बताया जा रहा है कि मसौढ़ी इलाके में पटना-गया एनएच-22 पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक डाक पार्सल गाड़ी से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पकड़ी है. 

पुलिस ने इस मामले में वाहन चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पटना एसएसपी के निर्देश पर वाहन चेकिंग किया जा रहा था. इस दौरान पुलिस को देखकर एक डांक पार्सल गाड़ी का चालक वाहन को खड़ा कर चुपके से फरार होने लगा. पुलिस को शक हुआ तो पीछा किया गया. उन लोगों को पकड़कर जब पूछताछ की गई तो दोनों ने कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इससे पुलिस का शक और ज्यादा गहराया. इसके बाद पुलिस ने गाड़ी की चाबी लेकर पार्सल वाहन को खोला तो पुलिस वालों के होश उड़ गए. डाक वार्सल वैन में 199 कार्टून अंग्रेजी शराब मिली.

ये भी पढ़ें- Katihar: बाल आश्रय गृह से 6 बच्चे भागे, 3 डंडखोरा प्रखंड के पास मिले, बाकी 3 लापता

इसी तरह से वैशाली पुलिस ने एक ट्रक विदेशी शराब बरामद किया है. इसे चंडीगढ़ से भूसा के नीचे छुपाकर लाया गया था. मौके से ट्रक चालक व खलासी सहित शराब कारोबारी फरार हो गए. हालांकि, पुलिस ने ट्रक पर लोड 716 कार्टन विदेशी शराब के साथ ट्रक और एक पिकअप को जब्त कर लिया है. पुलिस को यह कामयाबी उस वक्त मिली जब वैशाली थाना क्षेत्र के शेखपुरा चौक पर तस्कर ट्रक से शराब को पिकअप पर अनलोड कर रहे थे. इस बारे में एसडीपीओ सदर-2 गोपाल मंडल ने बताया कि पटना मद्द निषेद विभाग की टीम ने लालगंज और वैशाली थाना को सूचना दी थी कि नागालैंड नम्बर की ट्रक से भारी मात्रा मे विदेशी शराब लालगंज अम्बारा पथ मे जा रही है. इसके आधार पर पुलिस ने ट्रक की खोजबीन शुरू की. तब यह ट्रक इसी पथ पर स्थित शेखपुरा चौक पर मिला जहां शराब को अनलोड किया जा रहा था. 

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;