Vaishali Firing: 8 दिन पहले आदित्य का हुआ था झगड़ा, आज बेरहमी से छात्र की हो गई हत्या
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2746555

Vaishali Firing: 8 दिन पहले आदित्य का हुआ था झगड़ा, आज बेरहमी से छात्र की हो गई हत्या

Vaishali Firing: बिहार के वैशाली में अपराधियों ने एक 18 साल के छात्र की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी है. पुलिस ने अपराधियों के पिस्टल और गाड़ी को बरामद कर लिया है. 

 

वैशाली में छात्र की गोली मारकर हत्या
वैशाली में छात्र की गोली मारकर हत्या

Vaishali Firing: बिहार में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगते नजर नहीं आ रहा है. आए दिन बेखौफ अपराधियों द्वारा गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इसी कड़ी में ऐसा ही एक और मामला वैशाली जिले से सामने आया है, जहां अपराधियों ने एक छात्र की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के आरएन कॉलेज के पास हुई, जहां कार सवार अपराधियों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने भाग रहे अपराधी का पीछा किया. इस भाग-दौड़ में बाद कार सवार अपराधी ने एक स्कूल बस में धक्का मार दिया. पुलिस ने क्रिमिनल को पकड़ने का पूरा प्रयास किया, लेकिन मौके से अपराधी फरार हो गया.

ये भी पढ़ें: मधेपुरा में मर्डर से टेरर! जिला इंचार्ज की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि मौके से पुलिस ने आरएन कॉलेज का पास लगा स्विफ्ट डिजायर कार जब्त किया है. इसके साथ ही पुलिस ने अपराधियों द्वारा फेंके गए पिस्टल को भी घटनास्थल से बरामद कर लिया है. वहीं, मृतक युवक की पहचान औद्योगिक थाना क्षेत्र के छोटी यीशुपुर निवासी राजकुमार शाह 18 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: गुमला में दर्दनाक सड़क हादसा, 2 बाइक की भिड़ंत में पुलिस जवान की मौत,3 की हालत नाजुक

घटना के संबंध में परिजन ने बताया कि युवक को सुबह में दोस्त ने फोन करके बुलाया था, जिसके 1 घंटे बाद में पुलिस द्वारा बताया गया कि आदित्य की मौत हो गई है,आप अस्पताल आ जाइए. मृतक के परिजनों ने बताया कि अपराधी और आदित्य के बीच बीते 8 दिन पहले भी झगड़ा हुआ था. इसी को लेकर उसकी हत्या की गई है. मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. बताते चलें कि पुलिस ने अपराधी की पहचान कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. 

इनपुट - रवि मिश्रा 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;