Bihar Crime: बिहार के पश्चिमी चंपारण के बगहा में एक साधु और उसकी साध्वी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी गई है. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Trending Photos
Bihar Crime: बगहा: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गईं. साधु और उसकी साध्वी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी गई है. खबर फैलते ही मौके पर भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची वाल्मीकिनगर थाने की पुलिस और FSL की टीम साक्ष्य इकट्ठा करने में जुटी है. दरअसल, इंडो नेपाल सीमा से सटे वाल्मिकीनगर के ठाड़ी गंडक रेता की यह घटना बताई गई है, जहां कुटिया में रह रहे साधु और उनकी साध्वी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस हत्या के कारणों और अपराधियों का पता लगाने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: 7 महीने पहले हुआ था प्रेम विवाह, 5 महीने की गर्भवती है पत्नी, पति रचा रहा दूसरी शादी
मामले को लेकर बगहा SDPO कुमार देवेंद्र के नेतृत्व में छानबीन शुरू किया गया है, लेकिन जिस तरह इस डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया है, उससे अपराधियों के बुलंद हौसले ने वाल्मीकिनगर थाना पुलिस की मुश्किलें बढ़ा दी है. फिलहाल, पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस टीम आगे की कार्रवाई में लग गई है.
बता दें कि घटना को लेकर कैमरे पर अभी कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. वहीं, मृतकों की पहचान वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के ठाड़ी निवासी साधु बुधन महतो और भगवती देवी के रूप में हुई है. जो रामू महतो के माता-पिता बताए जा रहे हैं. मृतकों के परिजनों से भी पुलिस पूछताछ करने में जुटी है.
इनपुट - इमरान अजीज
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!