Bihar News: पश्चिमी चंपारण के बगहा में एक लड़की अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर भाग गई. उसने प्रेमी के साथ शादी कर ली. अब लड़की ने वीडियो जारी कर अपने परिवार वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
Trending Photos
West Champaran: बगहा में एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसमें लड़की अपने पिता की तरफ से दर्ज कराए गए अपहरण और पॉक्सो एक्ट के मुकदमे को पूरी तरह झूठा बता रही है. लड़की ने अपने प्रेमी, जो अब पति बन गया है, उसके साथ वीडियो में कहा कि उसने अपनी मर्जी से अजय कुमार गोंड से प्रेम विवाह किया है और वह अब पूरी तरह बालिग है. वीडियो में लड़की ने मैट्रिक सर्टिफिकेट और आधार कार्ड भी दिखाया, जिसमें उसकी उम्र 19 वर्ष पूरी होती दिख रही है.
दरअसल, सोशल मीडिया वायरल वीडियो में लड़की प्रीति कुमारी ने बताया कि जब वह प्रेमी अजय के साथ गई तो उस समय वह 12वीं क्लास की छात्रा थी और बोर्ड की परीक्षा दे चुकी थी. हालांकि, अब वह 12वीं क्लास पास कर चुकी है. उसने यह भी बताया कि दोनों ने जून 2025 में घर छोड़कर बेंगलुरु के मंडी जिले की एक मंदिर में हिन्दू रीति-रिवाज के मुताबिक शादी कर ली है, जिसका भी वीडियो और फोटो पोस्ट किया है.
बताया जा रहा है कि लड़की और प्रेमी लड़के का घर आमने-सामने है. यहीं से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हुआ. अजय कुमार गोंड 8वीं पास है और बेंगलुरु में कार पेंटर का काम करता है. लड़की ने वीडियो में दावा किया है कि विवाह पूरी तरह से आपसी सहमति से हुआ है. लड़की ने बताया है कि वह सातवीं में पढ़ती थी, तभी एक दूसरे से प्यार कर बैठे. इस कहानी के बारे में 1 साल पहले उसके मां-बाप को पता चला. इसके बाद दूसरी जगह शादी के लिए रिश्ता ढूंढे जाने लगा. जैसे ही लड़की को इसकी सूचना मिली वह अजय के साथ घर छोड़कर फरार हो गई. यह पूरा मामला पटखौली थाना क्षेत्र के मलकौली इलाका का बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: 'किसी के 'बाप' का सदन थोड़े है...', विधानसभा में बवाल पर तेजस्वी यादव आग बबूला
लड़की ने अपने पिता संजय चौरसिया पर आरोप लगाया है कि वह लगातार उन्हें और उनके पति को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. उसने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस बार-बार उन्हें परेशान कर रही है. जबकि, वह अब बालिग है और हमारा कानून उसे अपनी मर्जी से विवाह करने का अधिकार दिया है. खास बात यह है कि जारी वीडियो के अंत में लड़की ने चेतावनी दिया है कि अगर इस तरह का टॉर्चर जारी किया गया तो प्रेमी युगल आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो जाएंगे. इस स्थिति में उसके घरवाले ही जिम्मेदार होंगे.
रिपोर्ट: इमरान अजीज
यह भी पढ़ें:कोचाधामन विधानसभा सीट पर था AIMIM का कब्जा, लेकिन राजद ने किया था उलटफेर!
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!