BSEB 12th Topper: बगहा की बेटी प्रिया जायसवाल का बजा डंका, साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम में बनीं स्टेट टॉपर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2694409

BSEB 12th Topper: बगहा की बेटी प्रिया जायसवाल का बजा डंका, साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम में बनीं स्टेट टॉपर

BSEB 12th Topper: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा की रहने वाली प्रिया जायसवाल ने कीर्तिमान रचा है. प्रिया ने तीनों स्ट्रीम में 96.8 फीसदी सर्वाधिक नंबर लाकर तीनों स्ट्रीम में डंका बजा दिया है. ये साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स की स्टेट टॅापर बनी है. 

बगहा की बेटी प्रिया जायसवाल का बजा डंका, साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम में बनीं स्टेट टॉपर
बगहा की बेटी प्रिया जायसवाल का बजा डंका, साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम में बनीं स्टेट टॉपर

BSEB 12th Topper: बगहा: बिहार बोर्ड ने बीते दिन मंगलवार को इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसमें पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा के हरनाटांड अतिपिछड़े इलाके की बेटी प्रिया जायसवाल ने 96.8% अंक हासिल कर तीनों स्ट्रिम में स्टेट टॉपर बनी हैं. पश्चिम चंपारण जिले के आदिवासी बहुल इलाके की प्रिया जायसवाल ने बिहार की साइंस टॉपर बनकर इलाके के साथ-साथ बिहार का नाम रोशन किया है. प्रिया ने साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम में सर्वाधिक नंबर लाकर डंका बजाया है. प्रिया की इस सफलता से घर-परिवार समेत इलाके में जश्न और खुशी का माहौल है. प्रिया के घर पर बधाइयां और शुभकामनाएं देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है. जिस इलाके को कभी रेड कॉरिडोर, लाल माटी और नक्सलियों के पनाहगाह के नाम से जाना जाता था. जहां नक्सली अपनी बंदूक से खूनी खेल खेला करते थे. उस इलाके की छात्रा ने आज कलम और किताब से अपने इलाके समेत पूरे जिले का नाम रोशन कर बिहार में बेटी होने का कीर्तिमान रचा है. इस इलाके की बेटी ने बदलते बिहार की नजीर पेश की है.

ये भी पढ़ें: सिक्योरिटी गार्ड का बेटा बना सेकेंड स्टेट टॉपर, दूसरी बार जिले का नाम किया रोशन

दरअसल, राज्य संपोषित 10+2 उच्च विद्यालय हरनाटांड़ में पढ़ने वाली प्रिया जायसवाल ने सेल्फ स्टडी और ऑनलाइन पढ़ाई कर बिहार में अपने ग्रामीण शिक्षा का डंका बजाया है. उसे 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं, तीनों संकाय में सर्वाधिक अंक खुद में खास है. बता दें कि प्रिया जायसवाल बहुत ही प्रतिभाशाली छात्रा है. उसने मैट्रिक परीक्षा में भी सूबे में 8वां स्थान प्राप्त किया था. प्रिया का सपना डॉक्टर बनना है. 

ये भी पढ़ें: दवा की दुकान चलाने वाले की बेटी ने बढ़ाया जिले का मान, बनीं सेकेंड स्टेट टॉपर

प्रिया के पिता संतोष जायसवाल धूमवाटाड़ में आटा चक्की मिल चलाते हैं. जबकि मां रीमा जायसवाल गृहणी हैं. परिजन बताते हैं कि प्रिया बचपन से ही पढ़ने-लिखने में काफी होशियार और तेज तर्रार रहीं है. इसकी रूचि हमेशा पढ़ने लिखने की ओर ही है. बता दें कि प्रिया के स्टेट टॉपर बनने पर पूरे घर, परिवार और क्षेत्र में जश्न और खुशी का माहौल है. वहीं, प्रिया ने इस सफलता का श्रेय अपनी बहनों के साथ-साथ पिता संतोष जायसवाल को देते हुए डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करने की इच्छा जाहिर की है. 

इनपुट - इमरान अजीज

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;