Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2714359
photoDetails0hindi

बरसात से पहले गंडक नदी पर पहुंच गए डीएम, पदाधिकारी को लगा दी फटकार, देखिए तस्वीरें

पश्चिमी चंपारण के डीएम दिनेश कुमार राय बगहा में गंडक पार के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. डीएम को बाइक पर देख अधिकारियों और कर्मियों के बीच हंडकंप मच गई.

1/6

पश्चिमी चंपारण के डीएम दिनेश कुमार राय बगहा में गंडक पार के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. डीएम को बाइक पर देख अधिकारियों और कर्मियों के बीच हंडकंप मच गई. दरअसल, बगहा में डीएम ने ठकराहा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया, जिसमें दो डॉक्टर ड्यूटी से गायब मिले. लिहाजा, डीएम ने डॉक्टर परवेज और डॉक्टर धीरज सौरव को शोकॉज नोटिस जारी कर किया. साथ ही अगले आदेश तक वेतन पर रोक लगा दी. 

2/6

वहीं, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कड़ी फटकार लगाई और सुधार के निर्देश दिये, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मचा है. जिलें में बतौर जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होते डीएम एक्शन मोड में हैं.

3/6

लिहाजा अचानक दियारा के विभिन्न इलाकों का डीएम ने औचक निरिक्षण किया. इस दौरान वे पीडीएस, आंगनबाडी, स्कूलों के साथ कई सरकारी विभागों में सरकारी योजनाओं की गहन जांच करने ग्राउंड पर पहुंचे, जो सुविधाएं हैं और जो समस्याएं हैं उनके निराकरण की कवायद में जिलें के सरकार जुटे हैं. 

4/6

इधर, गंडक नदी तट पर बरसात से पहले हो रहे एंटीरोजन कार्यों का भी उन्होंने जायजा लेते हुए कमियों और खामियों को शीघ्र दूर करने का सख़्त निर्देश दिया है. बता दें कि डीएम दिनेश कुमार राय ने ठकराहा समेत बैरिया प्रखंड क्षेत्र के गंडक दियारावर्ती अति पिछड़े इलाकों का हाल जाना है. लोगों से मिलकर हालात से रुबरु हुए. 

5/6

बतौर पश्चिम चम्पारण जिलाधिकारी आजादी के बाद पहली बार बाइक से सवार होकर कोई आईएएस है जो विकास कार्यों की समीक्षा करने धरातल पर पहुंचा. लिहाजा, प्रशासनिक महकमे में खलबली मची है.

6/6

ऐसे में ठकराहां प्रखंड के गंडक पार श्रीनगर पंचायत में डीएम के औचक निरीक्षण और विकास कार्यों कों गति देने पहुंचने से दियारा के ग्रामीणों में ख़ुशी का माहौल है, क्योंकि दिनेश कुमार राय पहले जिलाधिकारी हैं जो दियारा में बाइक से सरकारी योजनाओं की पड़ताल करने पहुंचे थे. 

;