Bagaha Accident: बगहा में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2708191

Bagaha Accident: बगहा में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत

Bagaha Accident: बगहा के रामनगर में रामनगर-लौरिया मुख्य मार्ग पर महुई के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई.

बगहा में सड़क हादसा
बगहा में सड़क हादसा

बगहा: बगहा के रामनगर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. जहां रामनगर-लौरिया मुख्य मार्ग पर महुई स्थित बैकुंठवा देवी स्थान के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना रविवार की सुबह की बताई जा रही है जब एक बाइक और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई.

मृतकों की पहचान धोकराहा पंचायत अंतर्गत पचरूखीया गांव निवासी फुनी राम के पुत्र 30 वर्षीय अजित राम और उनके दो मासूम बेटे 5 वर्षीय मनु राम और 7 वर्षीय मोनु राम के रूप में हुई है. हादसा इतना भयानक था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अजित राम की पत्नी और उनका एक और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए GMCH बेतिया रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही 112 की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और सभी घायलों को रामनगर अस्पताल पहुंचाया. हादसे के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: रामभजन पर जमकर झूमे सीएम नीतीश कुमार, रामनवमी शोभायात्रा में हुए शामिल

कार सवार चालक घटना के बाद वाहन छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार और बाइक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से संयम बनाए रखने और सड़क पर वाहन सावधानी से चलाने की अपील की है. घटनास्थल पर मौजूद चेयरमैन पति नागेंद्र साह ने आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत कराया और प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. यह हादसा क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर एक गंभीर प्रश्न खड़ा कर गया है, और स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है.

इनपुट- इमरान अजीज

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;