West Champaran: बगहा में एक दारोगा को विजिलेंस विभाग की टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. टीम ने दारोगा को 10 हजार रुपए के साथ रंगे हाथों पकड़ा है. निगरानी विभाग आरोपी को अपने साथ लेकर गई है.
Trending Photos
Bagaha News: बिहार के पश्चिमी चम्पारण जिला अंतर्गत बगहा में निगरानी विभाग की टीम ने भैरोगंज थाना में पदस्थापित एसआई ओम प्रकाश गौतम को 10 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. बगहा में पुलिस अधिकारी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
दरअसल, पुलिस विभाग में पदस्थापित अधिकारी की शिकायत निगरानी ब्यूरो से की गईं थी. लिहाजा, पटना से सीधा विजिलेन्स की टीम भैरोगंज पहुंची और दारोगा को धर दबोचा. बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद में हुए केस से एक आरोपी का नाम निकलवाने के लिए SI ओम प्रकाश रिश्वत ले रहे थे तभी निगरानी की टीम मौके पर पहुंच गई और उन्हें धर दबोचा.
पूरा मामला भैरोगंज थाना क्षेत्र के बांसगांव परसौनी का है, जहां दो भाइयों के बीच जमीनी विवाद में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. उसी केस में से हरेंद्र सिंह अपना नाम निकलवाने के लिए 10 हजार रुपए दे रहे थे, तभी पहले से घात लगाई विजिलेंस की टीम ने कार्रवाई करते हुए घूसखोर दारोगा की गिरफ्तारी की है.
यह भी पढ़ें:गैंगस्टर अमन साहू की जानिए क्राइम कुंडली, जिसका पुलिस ने पालमू में किया एनकाउंटर
इस मामले में निगरानी विभाग के पुलिस उपाधीक्षक विकास कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि भैरोगंज परसौनी गांव के दो भाइयों के बीच विवाद था. जिसमें भैरोगंज कांड संख्या 425/24 और 525/24 दर्ज था. 425/24 से हरेंद्र सिंह का नाम हटाने के लिए उनके बेटे शैलेश सिंह ने 10,000 रुपए दिया था. एसआई (SI) ओमप्रकाश गौतम पैसा लेकर उसको गिनकर मिलान किया और तकिया के नीचे रख रहे थे तभी उन्हें निगरानी की टीम ने धर दबोचा. बता दें कि पटना से भैरोगंज पहुंची निगरानी की टीम ने घूसखोर दारोगा को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गईं.
रिपोर्ट: इमरान अजीज
यह भी पढ़ें:एनकाउंटर में मारा गया गैंगस्टर अमन साहू, रायपुर जेल से रांची ला रही थी पुलिस
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!