Arvind Kejriwal News: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में नई सरकार ने सबसे पहला काम ये किया कि दोनों की तस्वीरें हटा दी गईं. हम इंतजार कर रहे थे कि वो (बीजेपी) महिलाओं को 2500 रुपए देने का ऐलान करें, लेकिन उन्होंने भगत सिंह और बाबा साहेब की तस्वीरें हटा दीं और पहले अपने नेताओं की तस्वीरें लगा दी.
Trending Photos
Delhi News: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम भगत सिंह और बाबा साहब आंबेडकर को अपना आदर्श मानते हैं. हमारे घर, दिल्ली और पंजाब सरकार के हर दफ्तर में इनकी तस्वीरें लगी हुई हैं. मगर नई सरकार ने सबसे पहला काम इनकी तस्वीरें हटाकर किया.
#WATCH | Delhi | Aam Aadmi Party national convenor Arvind Kejriwal says, "We consider Bhagat Singh and Baba Saheb Ambedkar our ideals. There are pictures of both of them in our house and in every office of the Delhi and Punjab governments. The first thing the new government in… pic.twitter.com/Pa5EGnOM6V
— ANI (@ANI) March 23, 2025
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में नई सरकार ने सबसे पहला काम ये किया कि दोनों की तस्वीरें हटा दी गईं. हम इंतजार कर रहे थे कि वो (बीजेपी) महिलाओं को 2500 रुपए देने का ऐलान करें, लेकिन उन्होंने भगत सिंह और बाबा साहेब की तस्वीरें हटा दीं और पहले अपने नेताओं की तस्वीरें लगा दी. जब हमने इन दोनों (भगत सिंह और बाबा साहेब) की तस्वीरें लगाईं तो कांग्रेस ने विरोध किया कि गांधी जी की तस्वीर नहीं लगाई गई. मगर जब बीजेपी ने इन दोनों की तस्वीरें हटाईं तो कांग्रेस ने कुछ नहीं कहा. इन दोनों में भ्रम है.
आज हम अपने आदर्श शहीद-ए-आजम भगत सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए आए हैं. आज के दिन यानी कि 23 मार्च को शहादत दिवस मनाया जाता है. तीन बड़े स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को आज ही के दिन फांसी की सजा दी गई थी. हंसते-हंसते उन्हें फांसी का फंदा चूम लिया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लगभग 100 साल हो गए हैं, आज भी एक-एक नौजवान के अंदर भगत सिंह बसते हैं. केजरीवाल ने कहा कि भगत सिंह और बाबा साहब को अपना आदर्श माना है.
ये भी पढ़ें: Delhi Budget 2025: AAP से कैसे अलग होगा BJP सरकार का पहला बजट, क्या होंगी चुनौतियां
भगत सिंह ने कहा था मेरा मकसद अंग्रेजों को देश से बाहर निकलना नहीं सबको बराबरी का अधिकार मिले. गरीबों को हक मिले. उन्होंने 100 साल पहले बोल दिया था, आज हमारे देश के अंदर वही हो रहा है. जो स्वतंत्रता सेनानियों के सपने थे, आज उनका एक भी सपना पूरा नहीं हो रहा.
आप संयोजक ने कहा कि मेरे घर पर भी दोनों की फोटो लगी हुई है. दिल्ली में जितने हमारे सरकार के दफ्तर थे, वहां पर फोटो थी और पंजाब में भी फोटो लगी है. दिल्ली में सरकार बनने के बाद नई सरकार ने पहला काम दोनों की तस्वीर हटाने का किया, जैसे सबसे बड़ा काम यही था.