AAP MP Raghav Chadha: AAP सांसद राघव चड्ढा को यूके के थिंक टैंक ब्रिज इंडिया द्वारा आयोजित आइडियाज फॉर इंडिया कॉन्फ्रेंस में इनवाइट किया गया है. यह कॉन्फ्रेंस रॉयल लैंकेस्टर लंदन में आयोजित किया जाएगा.यहां राघव चड्ढा बतौर स्पीकर शामिल होंगे
Trending Photos
Delhi News: AAP सांसद राघव चड्ढा को आइडियाज फॉर इंडिया कॉन्फ्रेंस में इनवाइट किया गया है. यह कॉन्फ्रेंस UK के फेमस थिंक टैंक ब्रिज इंडिया द्वारा 30 मई 2025 को रॉयल लैंकेस्टर लंदन में आयोजित किया जाएगी. यह कॉन्फ्रेंस इंडिया वीक का प्रमुख हिस्सा है. इस कॉन्फ्रेंस में सांसद राघव चड्ढा बतौर स्पीकर शामिल होने जाएंगे. इस कॉन्फ्रेंस में भारत के आर्थिक विकास और दुनिया में उसकी भूमिका पर चर्चा की जाएगी. इसमें कई पॉलिसी मेकर्स और भारत के प्रतिष्ठित बिजनेसमैन शामिल होंगे.
इन विषयों पर करेंगे बात
AAP सांसद राघव चड्ढा लंदन में हो रही इस कॉन्फ्रेंस में एक खास चर्चा में हिस्सा लेंगे, जिसका नाम है भारत एक बहुध्रुवीय दुनिया में (India in a Multipolar World). इस चर्चा में वह भारत की रणनीतिक आजादी, दुनिया में बढ़ते प्रभाव और भारत की ग्लोबल नॉर्थ और साउथ के बीच एक पुल यानी ब्रिज की भूमिका पर अपने विचार साझा करेंगे. साथ ही, वह भारत की हाल की उपलब्धियों, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के अलावा डिफेंस और डिप्लोमेसी में मिली सफलताओं के अलावा तकनीक और युवा नेतृत्व के योगदान पर भी बात करेंगे.
राघव चड्ढा होंगे इंडिया और इंडिया वीक 2025 का हिस्सा
आइडियाज फॉर इंडिया कॉन्फ्रेंस के इनवाइट पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि मैं ब्रिज इंडिया और इंडिया वीक 2025 का हिस्सा बनकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं. 'आइडियाज फॉर इंडिया' कॉन्फ्रेंस भारत के भविष्य को आकार देने का एक शानदार मंच है. मुझे बहुत खुशी होगी कि मैं इस आयोजन में अपने विचार सबके सामने रखुंगा. सासंद ने आगे कहा कि मैं भारत के विकास और उसकी वैश्विक भूमिका पर अपने विचार साझा करने के लिए उत्साहित हूं.
बड़े केंद्र के रूप में उभर रहा भारत
AAP सांसद ने कहा कि दुनिया की अर्थव्यवस्था और राजनीतिक हालात बदल रही है. भारत विकास के एक बड़े केंद्र के रूप में उभर रहा है. जब बाकी देश व्यापार और सप्लाई चेन को मजबूत करने के बारे में सोच रहे हैं, तब भारत और ब्रिटेन के पास अपने रिश्तों को और बेहतर करने का यह शानदार मौका है. खासकर यूके-भारत मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर बातचीत का यह सही समय है. उन्होंने कहा कि मैं आइडियाज फॉर इंडिया 2025 में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ मिलकर यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि हम भारत के विकास के अगले कदम को कैसे बेहतर बना सकते हैं.
हर साल होता है आयोजित
यूके के मशहूर थिंक टैंक ब्रिज इंडिया की तरफ से हर साल आयोजित होने वाली कॉन्फ्रेंस इंडिया वीक में 1,100 से ज्यादा लोग शामिल होते हैं, जिनमें नीति निर्माता, उद्योगपति, इनवेस्टर्स, एकेडमिक्स और भारतीय मूल के लोग होते हैं. वहीं, पिछले कई वर्षों के दौरान इस कॉन्फ्रेंस में कई बड़े दिग्गज और जानी-मानी हस्तियां शामिल हो चुकी हैं. इनमें ब्रिटेन की डिप्टी प्राइम मिनिस्टर एंजेला रेनर, भारत के पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन, शेल के पूर्व चेयरमैन लॉर्ड जॉन ब्राउन के अलावा यूके हाउस ऑफ कॉमन्स के सदस्य और हाउस ऑफ लॉर्ड्स शामिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- नई शिक्षा नीति पर बोले मंत्री ढांडा, हरियाणा में 10वीं बोर्ड परीक्षा जारी
अगले दशक के विकास के नए व्यापार
आइडियाज फॉर इंडिया कॉन्फ्रेंस भारत के अगले दशक के विकास के लिए नए व्यापार, निवेश और नीतिगत विचारों को बढ़ावा देती है. इस बार कॉन्फ्रेंस का फोकस भारत में नए व्यापार और निवेश के मौकों पर होगा. भारत आज दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. इस कॉन्फ्रेंस में विदेशी निवेशकों को बताया जाएगा कि भारत में निवेश करने के कितने बड़े मौके हैं. भारत एक बड़ा बाजार है, जहां कारोबार की बहुत संभावनाएं हैं, लेकिन इसके साथ ही भारत के सामने कई चुनौतियां भी हैं. जैसे कि आर्थिक विकास में रुकावटें, गरीबी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की कमी. इस कॉन्फ्रेंस में इन समस्याओं पर भी खुलकर बात होगी. आइडियाज फॉर इंडिया कॉन्फ्रेंस का असल मकसद होता है कि इस आयोजन के जरिए भारत के लिए नए विचार सामने आएं, जो देश के विकास में मदद करें.
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!