Arvind Kejriwal Daughter Wedding: बेटी हर्षिता की शादी में जमकर नाचे अरविंद और सुनीता केजरीवाल, जानें कौन है दूल्हा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2722152

Arvind Kejriwal Daughter Wedding: बेटी हर्षिता की शादी में जमकर नाचे अरविंद और सुनीता केजरीवाल, जानें कौन है दूल्हा

Harshita Kejriwal Wedding: दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल की संभव जैन से आज शादी हो गई. शादी समारोह को पूरी तरह से निजी रखा गया था. वहीं दोनों का रिसेप्शन अप्रैल को रखा गया है.

Arvind Kejriwal Daughter Wedding: बेटी हर्षिता की शादी में जमकर नाचे अरविंद और सुनीता केजरीवाल, जानें कौन है दूल्हा

Delhi News: दिल्ली के पूर्व CM और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल की सगाई का समारोह गुरुवार को दिल्ली के शांगरी-ला होटल में आयोजित किया गया. यह आयोजन पूरी तरह निजी था. इसमें परिवार, करीबी रिश्तेदारों और पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं को ही आमंत्रित किया गया. वहीं सगाई के मौके पर अरविंद केजरीवाल और पत्नी सुनीता केजरीवाल ने मंच पर जमकर डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं शादी समारोह में पंजाब के CM भगवंत मान और उनकी पत्नी भी मौजूद रहे.

कौन हैं संभव जैन?
हर्षिता केजरीवाल की सगाई संभव जैन से हुई है, जो पेशे से एक युवा उद्यमी हैं. दिलचस्प बात यह है कि हर्षिता और संभव दोनों ही IIT दिल्ली से पढ़े हैं. साथ ही दोनों ने हाल ही में एक स्टार्टअप की शुरुआत भी की है. शादी समारोह की तारीख 18 अप्रैल तय की गई थी, जो शुक्रवार को कपूरथला हाउस में आयोजित किया गया.

ये भी पढ़ें- सड़क विवाद बना जानलेवा, ट्रक ड्राइवर को कनपटी पर मारी गोली, 2 आरोपी गिरफ्तार

शादी के सभी कार्यक्रम निजी
इस समारोह को पूरी तरह निजी रखा गया है. 17 अप्रैल को शंगरी-ला होटल में मेहंदी और अन्य रस्में की गई. वहीं आज यानी शुक्रवार को शादी के बाद, परिवार द्वारा बताया गया है कि 20 अप्रैल को रिसेप्शन रखा जाएगा, जिसमें कुछ और मेहमान आमंत्रित होंगे. वहीं शादी के मौके पर AAP पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, दिल्ली और पंजाब सरकार के मंत्री और अरविंद केजरीवाल के करीबी मित्र मौजूद रहे. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी समारोह में मौजूद थे. 

TAGS

;