Arvind Kejriwal On Delhi Power Cut: दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने एक ट्वीट में कहा कि राजधानी में बिजली कटौती की वजह से लोग बहुत परेशान हैं. उनका कहना है कि अब बीजेपी के नेता जनता के बीच जाने से डरने लगे हैं.
Trending Photos
Arvind Kejriwal: दिल्ली की गर्मी अभी पूरी तरह आई भी नहीं, लेकिन पावर कट की समस्या ने राजधानी के लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. कई इलाकों में घंटों बिजली गुल रहने से आम जनता बेहाल है. इस मुद्दे को लेकर रविवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दिल्ली की मौजूदा सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए और पूछा कि सिर्फ दो महीनों में इन्होंने दिल्ली का ये हाल कैसे कर दिया.
दरअसल, यह सारा मामला तब गरमाया जब दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष आतिशी ने एक ट्वीट में लिखा कि दिल्ली में बिजली कटौती से लोग इतने परेशान हैं कि बीजेपी के नेता अब जनता के बीच जाने से कतराने लगे हैं. उन्होंने एक उदाहरण देते हुए बताया कि बीजेपी के केंद्रीय मंत्री प्रवेश वर्मा जब श्रीनिवासपुरी इलाके का दौरा करने पहुंचे, तो वहां की महिलाओं ने उनका जोरदार विरोध किया. इस ट्वीट के जवाब में अरविंद केजरीवाल ने भी बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि केवल दो महीनों में इन्होंने दिल्ली का क्या हाल कर दिया. केजरीवाल ने दावा किया कि उनकी सरकार के दौरान दिल्ली में कभी इस तरह की बिजली समस्या नहीं आई. उन्होंने कहा कि 9 अप्रैल को दिल्ली की अधिकतम बिजली मांग 5462 मेगावॉट रही, जो कोई बहुत बड़ी मांग नहीं थी. इसके बावजूद कई इलाकों में कई-कई घंटे बिजली नहीं आई. उन्होंने बताया कि जब आम आदमी पार्टी की सरकार थी. तब बिजली की मांग 8500 मेगावॉट तक पहुंच जाती थी, लेकिन तब भी कहीं पावर कट नहीं हुआ करता था.
बिजली संकट को लेकर जनता में भी काफी गुस्सा है. सोशल मीडिया पर लोग लगातार शिकायतें कर रहे हैं कि न तो बिजली आ रही है और न ही हेल्पलाइन नंबरों पर कोई सुनवाई हो रही है. वहीं, विपक्ष ने इसे प्रशासनिक विफलता बताते हुए सरकार से सवाल पूछे हैं. लोगों का कहना है कि अगर अभी यह हाल है, तो जून-जुलाई में जब असली गर्मी आएगी, तब क्या होगा. फिलहाल दिल्ली सरकार इस पर आधिकारिक बयान देने से बच रही है, लेकिन जनता की नाराजगी साफ दिख रही है. आने वाले दिनों में यह मुद्दा राजनीतिक रूप से और भी गरमाने वाला है.
ये भी पढ़िए- 13 करोड़ नहीं दिए तो जान से जाओगे, दिल्ली के यूट्यूबर को गैंगस्टर की धमकी