Crime News: हरियाणा के बहादुगढड़ से एक मामला सामने आया है, जहां राकेश उर्फ घुघू पहलवान हत्या कर दी गई. पहले पहलवान को गोली मारी गई फिर गले में चक्की के पत्थर वाले बड़े पाट बांधकर कुंए में धकेल दिया गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. यह हत्या अवैध संबंध के शक में किया गया है.
Trending Photos
Jhajjar News: बहादुरगढ़ के मांडौठी गांव में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां गांव की रहने वाले राकेश उर्फ घुघू पहलवान की जघन्य हत्या कर दी गई है. घुघू पहलवान को पहले गोली मारी गई फिर उसके गले में चक्की के पत्थर वाले बड़े पाट बांधकर कुंए में धकेल दिया गया, जिसके कारण घुघू पहलवान की मौत हो गई है. घटना का खुलासा भी हत्या के आरोपी देवेंद्र ने ही किया है. दरअसल 27 मार्च को राकेश उर्फ घुघू पहलवान लापता हो गया था. परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद 29 मार्च को घुघू पहलवान की गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर घटना का शक जताया, जिसके बाद आरोपी देवेंद्र से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सारी घटना पुलिस के सामने बता दी.
क्या है पूरा मामला?
ACP दिनेश कुमार ने बताया कि आरोपी देवेंद्र उर्फ सोनू को शक था कि घुघू पहलवान का उसकी भाभी के साथ अवैध संबंध था. अवैध संबंधों के शक में ही उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया. उसने राकेश को पहले खेतों में बुलाया और बाद में उसे पीछे से गोली मार दी. इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए कुएं में पत्थर से बांध कर फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी की शिनाख्त पर गांव के खेतों में बने कुएं से मृतक पहलवान का शव बरामद कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और इस वारदात में शामिल अन्य लोगों की तलाश में पुलिस जुट गई है. ACP दिनेश ने बताया कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- दिल्ली को मिलेगा नया एलिवेटेड रोड, सरकार ने दी नई सड़क परियोजना को मंजूरी
पुलिस कर रही जांच
पकड़े गए आरोपी को पुलिस आज बहादुरगढ़ कोर्ट में पेश करेगी और उसके रिमांड की अपील की जाएगी. ताकि वारदात के समय इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद किए जा सकें. अब देखना होगा कि आखिर पुलिस इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों को कब तक गिरफ्तार करती है.
Input- सुमित कुमार