Haryana News: भिवानी जिले की बालाजी कराटे अकादमी के खिलाड़ियों ने काठमांडू में आयोजित 11वीं अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है. हरियाणा से 28 खिलाड़ी प्रतिनिधित्व करने पहुंचे, जिनमें से 13 मेडल हरियाणा के हिस्से आए हैं.
Trending Photos
Bhiwani News: हरियाणा के भिवानी जिले की बालाजी कराटे अकादमी के खिलाड़ियों ने नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित 11वीं अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है. खिलाड़ियों ने देश और प्रदेश दोनों का नाम रोशन किया है. प्रतियोगिता से लौटने पर खिलाड़ियों का गाजे-बाजे और फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया.
नेपाल में दिखाया दम
16 मई से 29 मई 2025 तक आयोजित इस प्रतियोगिता में 7 देशों के लगभग 3200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. हरियाणा से 28 खिलाड़ी प्रतिनिधित्व करने पहुंचे, जिनमें से 13 मेडल हरियाणा के हिस्से आए हैं. इनमें से 7 मेडल अकेले भिवानी की बालाजी कराटे अकादमी के खिलाड़ियों ने अपने नाम किया है. रोहित ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर भारत का परचम लहराया है. मनन सैनी ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. चिराग, नैंसी, साक्षी राजपूत, और उज्जवल गर्ग ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर जिले और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है.
ये भी पढ़ें- नोएडा सेक्टर-1 के पार्कों की हालत बेहाल, गंदगी और जलभराव से लोग परेशान
स्वागत के लिए उमड़ा भीड़
भिवानी पहुंचने पर खिलाड़ियों का स्वागत बस स्टैंड से लेकर हनुमान ढाणी चौक के अनुराग बैंक्वेट हॉल तक किया गया है. पूरे रास्ते बैंड-बाजों, ढोल-नगाड़ों और जयकारों के साथ जश्न का माहौल रहा. लोगों ने खिलाड़ियों पर फूल बरसाए और मिठाइयां बांटीं. समारोह में BJP के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक विशेष रूप से मौजूद रहे. उन्होंने खिलाड़ियों और अकादमी के निदेशक हरीश कोच को सम्मानित किया और उनके प्रयासों की सराहना की. राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता अशोक कुमार भारद्वाज ने भी खिलाड़ियों से मुलाकात की और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि ये खिलाड़ी आने वाले समय में देश के लिए ओलंपिक और विश्व स्तर पर भी मेडल जीतने की क्षमता रखते हैं.
Input- NAVEEN SHARMA