Gurugram Girl Suicide: युवती का आरोप है कि युवक ने उससे शादी का वादा किया और इसी भरोसे पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. अप्रैल 2024 में युवक ने उसे लखनऊ के चारबाग इलाके में एक होटल में बुलाया और जबरदस्ती की. इसके बाद मार्च 2025 में हिसार बुलाकर फिर से ऐसा करने की कोशिश की. जब युवती ने विरोध किया, तो युवक ने उससे रिश्ता तोड़ दिया और कहा कि उसकी शादी हो चुकी है.
Trending Photos
Gurugram Crime: गुरुग्राम से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जिसने समाज और रिश्तों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. एक 24 वर्षीय युवती ने प्रेम में धोखा मिलने के बाद आत्महत्या कर ली. युवती ने अपने सुसाइड नोट में उस धोखे की पूरी दास्तान लिखी है, जिसे पढ़कर हर कोई भावुक हो गया. यह घटना सेक्टर 40 इलाके की है.
युवती मूल रूप से पंजाब के लुधियाना की रहने वाली थी और गुरुग्राम में एक लैब टेक्नीशियन के रूप में काम करती थी. सितंबर 2022 में वह किसी निजी काम से लखनऊ गई थी, जहां उसकी मुलाकात राजस्थान के हनुमानगढ़ निवासी एक युवक से हुई. युवक ने खुद को आर्मी अफसर बताया और धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया. वह अक्सर लखनऊ और गुरुग्राम आकर युवती से मिलता रहा. युवती ने आरोप लगाया है कि युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. अप्रैल 2024 में उसने चारबाग (लखनऊ) में होटल बुलाकर दुष्कर्म किया और मार्च 2025 में हिसार बुलाकर फिर से दुष्कर्म की कोशिश की. जब युवती ने इनकार किया तो युवक ने रिश्ता तोड़ते हुए कहा कि उसकी शादी हो चुकी है.
इसके बाद युवती को पता चला कि वह गर्भवती है. उसने जब यह बात युवक को बताई तो युवक ने गर्भपात कराने का दबाव डाला. परेशान होकर युवती ने सेक्टर 40 थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन चूंकि घटना लखनऊ की थी. इसलिए मामला वहां ट्रांसफर कर दिया गया. 22 मार्च को लखनऊ में एफआईआर दर्ज हुई. इसी बीच युवक ने भी युवती पर सेक्सटॉर्शन का केस दर्ज करा दिया और दावा किया कि युवती ने 30 लाख रुपये की मांग की थी. यह सब जानकर युवती मानसिक रूप से टूट गई और आखिरकार 9 अप्रैल की रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
सेक्टर 40 पुलिस ने सुसाइड नोट और परिवार की शिकायत के आधार पर युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अब युवक और अन्य नामजद व्यक्ति से पूछताछ करेगी. यह घटना सिर्फ एक प्रेम कहानी का अंत नहीं, बल्कि उस सामाजिक व्यवस्था पर भी प्रश्नचिह्न है जहां भरोसे को बार-बार तोड़ा जाता है और न्याय के लिए लड़ते-लड़ते किसी की जान चली जाती है.
ये भी पढ़िए- दिल्ली को मिलेगी साफ यमुना! मंत्री प्रवेश वर्मा ने किया मेगा वॉटर प्लांट का निरीक्षण