Bhiwani News: ग्रेटर नोएडा में आयोजित राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी में हरियाणा के भिवानी की बेटियों का दबदबा कायम रहा है. इसमें कुल 10 वेट कैटेगरी थी, जिसमें से 9 गोल्ड हरियाणा की बेटियों ने हासिल किए
Trending Photos
Bhiwani News: ग्रेटर नोएडा में आयोजित राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी में हरियाणा के भिवानी की बेटियों का दबदबा कायम रहा है. इसमें एक नाम है नूपुर शयोराण, जो 5वीं बार नेशनल चैंपियन बनी. उनका स्वागत भिवानी जिले में काफी भव्यतरी के से किया गया. बता दें कि हाल ही में यूपी के ग्रेटर नोएडा में राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी की प्रतियोगित हुई. इसमें कुल 10 वेट कैटेगरी थी, जिसमें से 9 गोल्ड हरियाणा की बेटियों ने हासिल किए.
5वीं बार जिता गोल्ड मेडल
वहीं बड़ी बात ये है कि इन 9 में से 5 गोल्ड मेडल अकेले मिनी क्यूबा भिवानी की बॉक्सर ने हासिल किए हैं. मिनी क्यूबा की विजेता बॉक्सर बेटियों में एक हैं नूपुर शयोराण, जिन्होंने 80 प्लस वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता है. जिसके बाद उनका भव्य स्वागत किया गया. नूपुर ने बताया कि वो पांचवीं बार नेशनल चैंपियन बनी हैं. आगे वो वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी करेंगी. वहीं उन्होंने कहा कि फाइनल का अनुभव अच्छा रहा. इसके बाद वह अपनी मेहनत से गोल्ड की तैयारी करेंगी.
ये भी पढ़ें- Delhi Encounter: पुलिस और बदमाशों के बीच दो मुठभेड़, कॉन्स्टेबल घायल, तीन गिरफ्तार
वहीं नूपुर के पिता एवं कोच संजय शयोराण ने कहा कि नूपुर वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी में जुटेंगी. उन्हें खुशी है कि उनकी बेटी और शिष्या ने गोल्ड मेडल जीता है. फाइनल के लिए भी उन्होंने कड़ी मेहनत की थी. आगे भी वह वर्ल्ड में गोल्ड मेडल जीतेंगी. मिनी क्यूबा भिवानी की बॉक्सर बेटियों का धूम देश ही नहीं, दुनिया में भी समय समय पर गुंजती है. जो देश के लिए गौरव और बेटियों के लिए मान की बात है. इसी में एक बड़ा नाम नूपुर का भी है.नूपुर ने ने फाइल जितकर अपने राज्य हरियाणा का नाम पूरे देश में रोशन किया है. अपनी जीत से खुश नूपुर ने कहा कि आगे वर्ल्ड चैंपियनशिप भी वह पूरी मेहनत के साथ करेंगी, जिससे पाइनल की तरह वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी जित हासिल कर सकें.
Input- NAVEEN SHARMA